KK Pathak : ये काम नहीं किया... तो शिक्षकों पर फिर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट
KK Pathak News छह दिनों की शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों की जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सूची तैयार की जा रही है। शिक्षकों की ट्रेनिंग जून माह में आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग शिविर में छूटे हुए शिक्षकों को ट्रेनिंग प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। KK Pathak News पटना के सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक जो सत्र 2023-24 में छह दिनों की शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी सूची जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार की जा रही है। नियमानुसार कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक जो किसी कारण ट्रेनिंग प्राप्त नहीं किया, उन्हें छह दिनों की आवासीय ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।
शिक्षकों की सूची तैयार किए जाने के बाद जिले के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर पर दो या तीन शिफ्ट में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षकों की ट्रेनिंग जून माह में आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग शिविर में छूटे हुए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्राप्त करना अनिवार्य है। ट्रेनिंग प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों का विभाग की ओर से वेतन कटौती करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विशेष कक्षा से अनुपस्थित बच्चों के घर पहुंच रहे शिक्षक
इधर, बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक, मध्य एवं हाई स्कूलों के शिक्षक सुबह आठ बजे से पहले स्कूल के पोषक क्षेत्र में घूमकर बच्चों को विशेष कक्षा में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आठ बजे के बाद सभी शिक्षक स्कूल पहुंचकर मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षा का संचालन कर रहे हैं।
बच्चों को सुबह लगभग 10 बजे मिड-डे मील खिलाया जाता है। बीपीएम विवेक कुमार ने बताया कि विशेष कक्षा एवं दक्ष मिशन के तहत चिन्हित जो बच्चे अनुपस्थित रहते हैं, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उनके घर जाकर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हैं। यह व्यवस्था 15 मई तक चलेगी
ये भी पढ़ें- KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश
KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई