LIVE Bihar Breaking News: बिहार में बक्सर रहा सबसे गर्म शहर, छपरा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
Bihar Latest Live Updates in Hindi : बिहार की राजनीति, शिक्षा, क्राइम, अर्थव्यवस्था, मौसम सहित तीनों राज्यों की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल अपडेट सिर्फ www.jagran.com पर।
जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: Latest Bihar Live Updates in Hindi: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, हेल्थ, क्राइम, एंटरटेनमेंट, बिजनेस व सोशल मीडिया पर वायरल, लव अफेयर, भोजपुरी सिनेमा, मौसम, मानसून खेती-किसानी और ट्रेन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
बक्सर: ट्रेन से गिरकर एसएसबी के जवान की मौत
बक्सर-दानापुर रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास बरौनी लोकमान्य मिलक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एसएसबी के एक जवान की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पटना स्थित बटालियन में तैनाती बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया है।
औरंगाबाद : सर्प दंश से पुत्री की मौत, पिता गंभीर
मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां टोले टिकरी पर गांव में सर्प दंश से 20 वर्षीय ममता देवी की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता मुकेश चौधरी को भी सांप ने डस लिया। सदर अस्पताल जाने के दौरान ममता की मौत हो गई। मुकेश का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि 13 जुलाई को सर्प दंश से मुकेश पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गई थी।
पटना: प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप
इंटरनेट मीडिया में वायरल एक वीडियो में मसौढ़ी प्रखंड के सरवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं द्वारा आरोप लगाया गया था कि प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार अश्लील हरकत करते हैं। जिलाधिकारी पटना ने इसे गंभीर मामला मानते हुए आरोपित प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करते हुए 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। मसौढ़ी थाना पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने पर लाई है।
बेगूसराय: आम के बगीचे में मिला शव
बरौनी प्रखंड अंतर्गत बथौली बहियार के आम के बगीचे में करीब 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम े लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
बेगूसराय: दुष्कर्म के दो मामलों में 20 साल की सुनाई सजा
पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को 20-20 साल की सजा सुनाई है। पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह मामलों की सुनवाई कर रहे थे। इसके साथ ही दोनों आरोपितों को 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी अदा करने का आदेश दिया है।
राज्य में सबसे गर्म शहर रहा बक्सर
सावन के महीने में मौसम के तल्ख मिजाज ने लोगों ने बेहाल कर दिया है। तीखी धूप और उमस के कारण लोग परेशान हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार की दोपहर जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर बक्सर राज्य का सबसे अधिक गर्म शहर रहा। शहर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान केवल आधा मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
गोपालगंज: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
गोपालगंज में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के रौतारी गांव के समीप की है। मृतक की पहचान विनय राम के रूप में की गई है।
वैशाली: कार की टक्कर से एक की मौत
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 सराय थाना के बंसी चौक के निकट रोड पार करने के दौरान कार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मरिचा गांव निवासी जय गोविन्द राय बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पटना: लाठीचार्ज को लेकर सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर
राजधानी पटना में 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर शनिवार को सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। अधिवक्ता व भाजपा आईटी सेल के संयोजक विकास मेहता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसक तथा जानलेवा हमला किया गया था। वरीय अधिवक्ता रत्नेश कुमार की ओर से मुकदमा दायर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित प्रशासन के अन्य जिम्मेदार अधिकारी आरोपित बताया गया है।
औरंगाबाद: नाली निर्माण को लेकर मारपीट में 20 घायल
औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से 20 ग्रामीण घायल हो गए हैं। पहले पक्ष के 14 एवं दूसरे पक्ष के छह घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया।
सासाराम: शराब तस्कर को आरपीएफ गिरफ्तार
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर झारखंड के पलामू जिला से अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। तस्कर पलामू जिले के मोहम्मद गंज निवासी राजू कुमार है। आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने यह जानकारी दी है।
औरंगाबाद में नाली निर्माण को लेकर मारपीट में 20 घायल
औरंगाबाद में फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव में नाली निर्माण को लेकर हुई विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से 20 ग्रामीण घायल हो गए हैं। पहले पक्ष के 14 एवं दूसरे पक्ष के छह घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया।
आरा रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत, दो बच्चे घायल
दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी नया ओवरब्रिजस्थित के समीप शनिवार को अपने पति के अवैध संबंध से नाराज पत्नी अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने चली गई। इस दौरान डाउन लाइन से आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। जबकि, एक बेटे और एक पुत्री घायल हो गई। बड़ी पुत्री ने भागकर अपनी जान बचाई।
सराय में कार की टक्कर से एक की मौत
हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 सराय थाना के बंसी चौक के निकट रोड पार करने के दौरान कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मरीचा गांव निवासी जय गोविन्द राय बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। घटना के बाद सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास में जुटी है।
छपरा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
छपरा में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी सुदेश महतो की पत्नी अनू कुमारी बताई गई है। इस मामले में मृतका की माता पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा निवासी रेखा देवी पति राम आशीष रावत की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छपरा में बूढ़ी गंडक में डूबा बच्चा
छपरा में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी सुदेश महतो की पत्नी अनू कुमारी बताई गई है। इस मामले में मृतका की माता पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा निवासी रेखा देवी पति राम आशीष रावत की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भोजपुर में बगीचे से मिला युवक का शव
भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव-सारीपुर गांव के बीच बगीचा से शनिवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, युवक के दाएं पैर के अंगूठे पर जख्म का निशान पाए गए। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी विषैले जंतु के काटने से मौत हुई है। हालांकि ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का सकता है।
आरा के बनाही स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर व्यापारी की मौत
आरा के बनाही स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यापारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 67 साल के प्रवेश सिंह पीरो थाना के बह्मवार गांव निवासी स्व .तर्पण सिंह के बेटे के रूप में हुई। वे पेशे से पशु व्यापारी थे। यह हादसा तब हुआ, जब वे बक्सर से तगादा कर वापस लौट रहे थे। मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई।
जमुई में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई
जमुई में वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, जमादार सुरेश प्रसाद सिंह और सुटन पंडित सहित अन्य उत्पाद सिपाही के द्वारा बामदह चेकपोस्ट पर वाहन जांच में एक टाटा एसी वाहन को पकड़ा गया। जिसमें जांच के दौरान 72 पेटी यानि 648 लीटर आंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
औरंगाबाद में धर्मस्थल पर मांस का टुकड़ा फेंके जाने पर बवाल
औरंगाबाद में धर्मस्थल पर मांस का टुकड़ा फेंके जाने की दूसरी घटना होने पर आक्रोश में लोगों ने दुकान बंद रखा। 2 जुलाई के बाद बाला बिगहा में दुबारा घटना होने से ग्रामीण आक्रोशित में हैं।हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर हर जगह पर पुलिस की तैनाती की है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल
नवादा के प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत कुन्ती नगर में स्थित न्यू सेंट्रल स्कूल की स्कूल वैन शनिवार को हिसुआ की तरफ से बच्चे लेकर न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल आ रही थी। इसी बीच मंझवे और हिसुआ के बीच में शिवगंज के समीप मंझवे की तरफ से जा रहे एक ट्रक ने स्कूल वैन में सामने से टक्कर मार दिया। हादसे में स्कूल वैन में बैठे स्कूली बच्चे पूरी तरह घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में इलाज के लिए भेजा गया। जबकि कुछ बच्चे की स्थिति खराब होने के कारण नवादा रेफर कर दिया गया है।
दरभंगा में जीविका दीदी ने प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या
दरभंगा जिले के सिमरी थानाक्षेत्र के कमरौली गांव में जीविका दीदी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपित पत्नी सहित उसके प्रेमी को दबोच लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या करने का आरोपी गोपालगंज से गिरफ्तार
पिछले 22 जून को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के अद्रा थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस नेता धनंजय चौबे की हत्या का आरोपी रत्नेश पांडेय बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया। आरोपित को गिरफ्तार करने पुरुलिया पुलिस गोपालगंज पहुंची थी।
सहरसा में पान मसाला के पैसे के लिए मारी गोली
सहरसा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत तिलाठी गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पान मसाला का पैसा मांगने को लेकर दुकानदार और ग्राहक में हुई कहासुनी के बाद दुकानदार ने ग्राहक को गोलीमार मौत के घाट उतार दिया।
आरा में शराबी पति ने पत्नी को पीटा, महिला ने बुला ली पुलिस
आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पत्नी ने अपने शराबी पति को पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। पिटाई से जख्मी पत्नी का इलाज लिए सदर अस्पताल कराया गया । जख्मी महिला गयात्री देवी मूल रूप से पीरो थाना क्षेत्र के केशवां गांव निवासी उमेश साह की पत्नी है।
304 शिक्षकों का कटेगा वेतन
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के निर्देश पर स्कूलों में चल रहे निरीक्षण के दौरान 304 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इन सभी शिक्षकों का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने वेतन रोकने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
लाठीचार्ज मामले में भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
भाजपा ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान विजय सिंह की हुई मौत और कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई से नौ अगस्त तक भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। राज्य के हर जिला मुख्यालय और प्रखंड में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार कांग्रेस प्रभारी सीएम से मिलेंगे
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। संभावना है कि अगले सप्ताह नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार की इसी चर्चा के बीच शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जदयू कोटे से एक, राजद से एक और कांग्रेस कोटे से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। राजद कोटे से औरंगाबाद के एक विधायक के अलावा अगड़ी जाति से आने वाले एक पुराने नेता पुत्र को मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि जदयू कोटे से एक विधान पार्षद को मंत्री पद मिल सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अब तक पार्टी ने तीन विधायकों के नाम पर मंथन किया है। इनमें से किन्हीं दो को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे, औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर और मुजफ्फरपुर से पार्टी के टिकट पर जीतने वाले विजेंद्र चौधरी का नाम है।