Live Bihar Breaking News: केके पाठक के आदेश पर राजभवन की रोक, मधुबनी में राष्ट्रध्वज के अपमान का वीडियो वायरल
Bihar Latest News Updates In Hindi Live: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: Latest Bihar Live News Updates in Hindi: बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
पहले बेटी को पीटा, बाद में मां बात करने गई तो पड़ोसियों मारपीट कर निर्वस्त्र किया
मुजफ्फरपुर : केके पाठक के आदेश पर राजभवन की रोक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति की वित्तीय शक्ति पर रोक लगाने के आदेश के क्रियान्वयन पर राजभवन कार्यालय ने रोक लगा दी है। राज्यपाल सचिवालय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर उक्त आदेश को वापस लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह के आदेश को जारी नहीं करने की बात कही है।
मधुबनी में राष्ट्रध्वज के अपमान का वीडियो वायरल
मधुबनी जिले में हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक स्थित एक ग्रिल दुकान में एक युवक के द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक तिरंगे का अपमान करते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपित युवक प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया का पुत्र बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
बेतिया : स्कार्पियो ने बाइक सवार पांच छात्रों को रौंदा, तीन की मौत
बेतिया-मोतिहारी पथ पर बेलदारी पोखारभिंडा के समीप शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के आसपास अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक साइकिल सवार व दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया है। ठोकर मारने के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
मधुबनी : नेपाल बॉर्डर पर दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
एसएसबी की 48वीं वाहिनी जयनगर ने भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों ने हरलाखी थाना क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर पर मैनाथपुर बाजार के समीप दो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से नेपाल जाते समय पकड़ा। आरोपियों के नाम मोहमद तौरिकुल इस्लाम और मोहमद आलमगिर हुसैन हैं।
अररिया पत्रकार हत्याकांड : एसपी कर रहे जांच, मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी खुद घटनास्थल पर गए हैं और जांच कर रहे हैं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक लैब की टीम को भी जांच के लिए भेजा गया है।
पत्रकार की हत्या से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
अररिया जिला के रानीगंज के वेलसारा गांव निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्वजन ने कहा कि अपराधियों ने घर में आकर उन्हें बाहर बुलाया और गोली सीने में मारकर हत्या कर दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव आया, ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र हो गए। मुआवजा और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उनके खिलाफ रोशपूर्ण आक्रोश जताया।
शिक्षक भर्ती के लिए 24 अगस्त से होंगी परीक्षाएं
बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी ने 24, 25 व 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी है। सभी आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
राजद नेता प्रभुनाथ सिंह दोहरे हत्याकांड में दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला
छपरा के मशरक में साल 1995 के चुनाव में कहे अनुसार वोट नहीं देने पर राजेंद्र राय व दरोगा राय की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपित राजद नेता प्रभुनाथ सिंह को निचली अदालत ने रिहा कर दिया था। हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था। इसके खिलाफ अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह को दोषी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई एक सितंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर
पत्रकार की हत्या पर चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह पत्रकार की हत्या के लिए लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम को बिहार में हो रहे अपराधों के आंकड़े पीड़ितों के परिवारों को दिखाना चाहिए। चिराग की तरह ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आदि ने भी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, कार्रवाई के दिए निर्देश
अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से बात की है। उन्हें कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमको दुख हुआ है। दुख की बात है यह तो दिख रहा है। कोई किसी के बारे में हुआ है ये कोई न्यूज है। हमने तुरंत अधिकारियों को कह दिया है कि क्या हुआ है जी इस तरह से हुआ है। हमको बड़ा दुख हुआ है। हम यहां आने से पहले देखे हैं न्यूज तो हमको लगा कि कैसे किसी पत्रकार का हुआ। हमने तुरंत अधिकारियों को कहा कि इसको देखिए। पढ़ें पूरी खबर
सहरसा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक जख्मी
सहरसा के चैनपुर-पररी सड़क मार्ग में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। जख्मी बदमाश त्रिपुरा राज्य के अगरतला का रहने वाला है। वह क्यों आया था इसकी जानकारी में पुलिस जुटा रही है। जानकारी के अनुसार, एक बिना नंबर की कार और दूसरी एक असम के नंबर की कार पर सवार बदमाश सहरसा की ओर आ रहे थे। चैनपुर और पररी के बीच पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने कार रोकने के बदले पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है।
बिहार शरीफ : सीबीआई के हत्थे चढ़े बिहारशरीफ के आयकर अधिकारी, रिश्वत मांगने का आरोप
सीबीआई की टीम ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित आयकर विभाग में छापामारी कर आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। शहर के ही विजेंद्र कुमार की शिकायत पर सीबीआई पटना की टीम बिहार शरीफ पहुंची थी।रात के करीब 12 बजे तक सीबीआई की टीम ने आयकर कार्यालय में उनके कम्प्यूटर और कागजात को खंगालते हुए उन्हें आपने साथ ले गई। पढ़ें पूरी खबर
चारा घोटाला में लालू यादव की जमानत के खिलाफ याचिका दाखिल
चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होगी। सीबीआई की ओर से इस पर जल्द सुनवाई करने की मांग रखी गई थी। बता दें कि लालू को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। इसके खिलाफ ही सुनवाई के लिए सीबीआई की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें
हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली
वैशाली : पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजार के निकट बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल फाइनेंस कर्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पातेपुर भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कर्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फाइनेंस कर्मी का नाम देवराज बताया गया है।
बक्सर में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म
बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि गांव के ही दबंग द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। गुरुवार देर शाम हुई घटना की सुबह सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लग गई है। फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
नक्सली कमांडर रामबाबू के घर एनआइए का सर्च अभियान
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के मधुबन में नक्सली कमांडर रामबाबू के घर एनआइए चले सर्च अभियान में आपत्तिजनक कागजात मिले हैं। मधुबन थाना के कौड़िया गांव स्थित आवास पर हुई कार्रवाई की गई है। एक घंटे तक की सघन जांच के बाद एनआइए की टीम वापस लौटी थी। नक्सली कमांडर के भाई के घर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या
अररिया में गुरुवार की रात दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, अपराधी ने घर में घुसकर पत्रकार विमल को गोली मारी है। चार साल पहले पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है, जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी। पूरी खबर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी जातीय गणना पर सुनवाई
Bihar Caste Census: आज (18 अगस्त, 2023) सुप्रीम कोर्ट में बिहार में जाति आधारित गणना पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए याचिका दायर की गई थी। आज इसी याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को सुनवाई टल गई थी। पूरी खबर पढ़ें
Bihar Weather: 3 दिनों बाद होगी झमाझम वर्षा
मानसून की सक्रियता घटने के कारण प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में वर्षा में कमी आई है। तीन दिनों बाद पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम वर्षा की संभावना है। आज पटना समेत दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम व दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है। हालांकि, शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ें
वाहनों में अवैध नंबर प्लेट और फैंसी नाम लिखाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बिहार परिवहन विभाग गाड़ियों में अवैध नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई करेगा। इस बाबत परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के डीएम एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है। परिवहन सचिव ने सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि अवैध तरीके से निर्मित हो रहे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के मामले में केंद्रीय मोटरवाहन नियमावली के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। पूरी खबर पढ़ें