LIVE Bihar Breaking News: शराब तस्कर का पीछा कर रही उत्पाद पुलिस की गाड़ी पलटी, बाइक चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी के साथ फरार
Bihar Latest Live Updates in Hindi: बिहार की पॉलिटिक्स, शिक्षा, क्राइम, अर्थव्यवस्था, वायरल और मौसम सहित राज्य की तमाम छोटी-बड़ी खबरों की पल-पल की अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: Latest Bihar Live Updates in Hindi: बिहार की राजनीति, हेल्थ, क्राइम, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, बिजनेस व सोशल मीडिया पर वायरल, मानसून खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा, मौसम और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी छोटी-बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें...
आरा : ट्रेन से गिरकर रेलकर्मी की मौत
आरा के दानापुर रेलवे मंडल अंतर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ एवं आरा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर पटना जिला निवासी एक रेलकर्मी की मौत हो गई। बाद में डाउन लाइन से शव बरामद किया गया। मृतक 35 वर्षीय दिलीप कुमार पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी स्व. अमृत पासवान के पुत्र थे। वे वर्तमान में रेलवे में संटमैन ऑपरेटिंग के पद पर यूपी के मुगलसराय स्टेशन पर कार्यरत थे। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।
रोहतास : नल जल की राशि में गबन के मामले में उप मुखिया गिरफ्तार
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत खैरा शाहमल पंचायत के उप मुखिया कौशलेश कुमार सिंह को पुलिस ने राशि नल जल में राशि गबन मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि नल जल में काम करने के लिए वह वेंडर का काम करता था। करगहर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में राशि गबन का आरोप लगाया गया है।
औरंगाबाद : ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत
औरंगाबाद के सोननगर-गढ़वा रेलखंड के अंकोरहा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ट्रेन के गेट पर बैठे थे। नींद आने के कारण दोनों गिर गए और मौत हो गई।
लहलादपुर : दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
लहलादपुर में जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर महराजगंज मुख्य पथ पर सारण चौक के समीप अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक के पेट में गोली मार दी और फरार हो गए। घायल युवक काजी धमसर गांव के विनय शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार है। अभिजीत को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी लहलादपुर लाया गया है।
मधुबनी : शराब तस्कर का पीछा कर रही उत्पाद पुलिस की गाड़ी पलटी
हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में शनिवार सुबह पांच बजे शराब तस्कर का पीछा कर रही उत्पाद पुलिस की गाड़ी पलट गई। इसमें एएसआई महेश कुमार सहित आधा दर्जन कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर, उत्पाद पुलिस के भय से तस्कर की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इससे उसका पैर टूट गया। घटना के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटी हुई गाड़ी से सभी को बाहर निकाला। इसके बाद गाड़ी को खड़ा कर स्थानीय थाने को सूचना दी गई।
मधुबनी : बाइक चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी के साथ फरार
मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक थाने से हथकड़ी के साथ फरार हो गया। फरार युवक साहरघाट निवासी रामश्रेष्ठ राम का पुत्र राजकुमार राम बताया गया है। पुलिस बाइक चोरी के आरोप में शुक्रवार को एक बजे उसे घर से गिरफ्तार कर ले गई थी। शाम छह बजे से वह फरार है। पुलिस इस संबंध में चुप्पी साधे हुए है।
आरा में कोचिंग से निकली छात्राओं ने सड़क पर सरेआम चलाए लात-घूंसे
आरा: भोजपुर जिले से कोचिंग से निकली छात्राओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्राओं को सरेआम लात-घूंसे चलाते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- चार के परिसर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में चार-पांच लड़कियां दिखाई दे रही है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत
सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के खेढाय गांव निवासी प्रहलाद राम का 38 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र राम सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। घायल को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की बीती रात अमरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि अमरेंद्र असांव थाना के समीप 3 अगस्त की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ब्रह्मपुर में भी पाइप लाइन से घर-घर गैस की सप्लाई
बक्सर: डुमरांव के साथ ब्रह्मपुर में भी पाइप लाइन से घर-घर गैस की सप्लाई होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार, पाइप लाइन से गैस की लागत खर्च सिलेंडर की अपेक्षा सस्ती होगी। इससे जनता की बचत होगी। इसके अलावा, पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस सप्लाई का कनेक्शन भी मुहैया कराया जाएगा।
लखीसराय : युवक नशे में निगल गया दो चम्मच
लखीसराय जिले के 25 वर्षीय युवक गोविंद कुमार शराब और भांग के नशे में दो चम्मच निगल गया। इसके बाद पेट में दर्द व अपच की शिकायत लेकर पीएमसीएच पहुंचा। जहां जांच में पता चला कि उसके पेट के अंदर दो चम्मच हैं। पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रेफर कर दिया। डॉ. रवि कांत कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी तकनीकी मदद से दोनों चम्मच को निकाल दिया।
गोपालगंज : बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे मीरगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद जांच में जुटे हैं।
वैशाली : बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत
हाजीपुर के बेलसर ओपी के अफजलपुर गांव में बिजली का कनेक्शन लगाने के दौरान एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मधुरंजन कुमार बताया गया है। बताया जाता है कि मधुरंजन पोल पर चढ़कर घरेलू कनेक्शन के लिए तार जोड़ रहा था। करीब 3 साल पहले मृतक के बड़े भाई की भी करंट से मौत हो चुकी है। घटना के बाद मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।
वैशाली : घर से बाहर बुलाकर युवक को मारी गोली
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के निकट घर से बुलाकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल दिग्गी लाल पोखर के प्रशांत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। युवक को दाहिने हाथ में एक गोली लगी है। बताया जाता है कि रुपये के लेन-देन के मामले में गोली मारी गई है। घटना की सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष राजन पांडे समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
गया : रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव
कोडरमा-गया रेल खंड के गुरपा पहाड़पुर के बीच आईबीएच के पास मनहोना गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना मनहोना गांव के पौल संख्या 430 के पास अप लाइन पर घटी है। गुरपा ओपीध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया सुबह आठ बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छपरा : विवाहिता की हत्या, ससुरालियों पर लगाया आरोप
तरैया के भलुआ शंकर डीह गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुरवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उक्त गांव की मृतका राजमोहन महतो की 35 वर्षीय पत्नी फूल कुमारी देवी थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
रोहतास : वीआईपी नेता पर हमला
रोहतास जिले के डेहरी आन सोन थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला के रहने वाले वीआईपी नेता लल्लू चौधरी पर शुक्रवार देर शाम पानी टंकी मोहल्ला के ही रहने वाले वाले लोगों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में चौधरी जख्मी हो गए।
शेखपुरा : अवैध प्रसंग को लेकर किशोर की हत्या
शेखपुरा के किशोर की नालंदा ले जाकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध को लेकर किशोर की हत्या की गई है।
भोजपुर : छत पर सो रही आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
भोजपुर जिले में आठ साल की एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इसे लेकर पीड़ित की मां ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित भी नाबालिग है। पीड़िता की मेडिकल जांच आरा के सदर अस्पताल में कराइ्र जा रही है। पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने भी मामले की जांच की है।
हाजीपुर में बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत
वैशाली/हाजीपुर। बेलसर ओपी के अफजलपुर गांव में बिजली का कनेक्शन करने के दौरान एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम मधुरंजन कुमार बताया गया है। बताया जा रहा है कि मधुरंजन पोल पर चढ़कर घरेलू कनेक्शन के लिए तार जोड़ रहा था। घटना के बाद मृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। करीब 3 साल पहले मृतक के बड़े भाई की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।
मीरगंज में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया है। मौके पर मीरगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद पहुंचे। पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
युवक को पेट्रोल पंप के पीछे बुलाया, दाहिने हाथ में मार दी गोली
जागरण संवाददाता, वैशाली/हाजीपुर। सदर थाना पुलिस लाइन स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। घायल युवक प्रशांत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। युवक को दाहिने हाथ में एक गोली लगी है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन में युवक को गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना अध्यक्ष राजन पांडे समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मोतिहारी से NIA ने PFI के दो लोगों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), जागरण संवाददाता। पूर्वी चंपारण के चकिया में एनआइए व जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर PFI के दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी बंदूकों को जब्त किया है। हाल में पकड़े गए मेहसी निवासी मो. याकूब की निशानदेही पर चकिया अफसर कॉलोनी से मो. शाहिद व मो. कैश को गिरफ्तार किया गया है। अब इन आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों पर आरोप है कि ये कपड़ा व बालू-गिट्टी के व्यवसाय की आड़ में पीएफआई की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
दारौंदा पुलिस ने दो साल से लापता लड़की को किया बरामद
सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव से दो साल पहले एक लड़की लापता हो गई थी। लापता लड़की को दारौंदा पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया है। इस संबंध में दारौंदा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि लड़की को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से बरामद किया गया है। आज लड़की न्यायलय में अपना बयान देगी।
स्कूलों में सिर्फ 20 प्रतिशत छात्र व 58 प्रतिशत शिक्षक मिले उपस्थित
जागरण संवाददाता, पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी चिंताजनक है। शिक्षकों की उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं है। यह जानकारी जन जागरण शक्ति संगठन की ओर से जनवरी-फरवरी में राज्य के कटिहार व अररिया जिले में हुए सर्वेक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने दी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं कि शिक्षकों की काफी कमी है। केवल 35 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालय एवं पांच प्रतिशत उच्च प्राथमिक विद्यालय ही 30 बच्चों पर एक शिक्षक-छात्र अनुपात के मानदंड को पूरा करते हैं। सर्वेक्षण के दौरान 58 प्रतिशत शिक्षक ही ड्यूटी पर मिले और किसी तरह 20 प्रतिशत छात्र ही दिखाई दे रहे थे।
पूर्व MLC हुलास पांडेय के नाबालिग बेटे की मौत की गुत्थी उलझी
पटना में लोजपा रामविलास के बाहुबली नेता और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के 15 वर्षीय बेटे की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पहले इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन अब पूर्व एमएलसी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बाथरूम में गिरने की वजह से बेटे की मौत होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा शुक्रवार सुबह बाथरूम में स्नान करने के दौरान गिर गया था, इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे राजाबाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए
आज से लाल बत्ती और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर भी भरना पड़ेगा जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज से लाल बत्ती पार करने और जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और होने के लिए कुछ दिनों की छूट दी गई थी। अब आज से उक्त नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
आज सुहाना बना रहेगा बिहार का मौसम
आज पटना समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा। पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के कुमारखंड में 51.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें