Live Bihar Breaking News : भोजपुर में स्कूल भवन के लिए सड़क पर लगाया टेंट, 25 घंटे से हाईवे जाम
Bihar Latest News Updates In Hindi Live : बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क : Latest Bihar Live News Updates in Hindi : बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
वैशाली : केले के बाग में मिला नवजात
हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में केला बगान में एक नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई। रोने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए सदर में भर्ती कराया। केला बागान किचर में नवजात मिलने के पश्चात गांव में तरह-तरह के चर्चा है।
भोजपुर में 25 घंटे से भी अधिक समय से जाम
बिहार के भोजपुर जिले में स्कूल भवन निर्माण के लिए गड़हनी बनास नदी पुल के समीप टेंट लगाकर आरा-सासाराम हाइवे को जाम कर दिया गया है। करीब 25 घंटे से भी अधिक समय से जाम के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सैकड़ों वाहन जाम फंसे हुए हुए हैं।
बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
बिहार में मौसम पूर्वानुमान में अभी मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से शाम तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। सापेक्ष आर्द्रता सुबह सात बजे 90 को दोपहर दो बजे 84 प्रतिशत पर रही।