Live Bihar Breaking News: तेजस्वी ने नितिन गडकरी से मांगी सड़क परियोजनाएं, केंद्रीय मंत्री ने थमाई हाइड्रोजन कार; बोले- ट्राई करके देखो
Bihar Latest News Updates In Hindi Live: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: Latest Bihar Live News Updates in Hindi: बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
तेजस्वी यादव ने की हाइड्रोजन कार की सवारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नितिन गडकरी विकास को लेकर काफी सकारात्मक हैं। हमने बिहार में पिछले 11-12 वर्षों से रुके हुए प्रोजेक्टों को गति देने की बात की है। सबसे अहम मांग थी कि बिहार में अब तक कोई एक्सप्रेसवे नहीं है। हमने एक एक्सप्रेसवे की मांग की है... वह इसके लिए सकारात्मक दिखे। इसके बाद तेजस्वी यादव ने हाइड्रोजन कार की सवारी भी की। उन्होंने कहा कि यह एक हाइड्रोजन कार है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझसे इसे आजमाने के लिए कहा है।
जमुई: भाई के हत्या में शामिल दो सगे भाई सहित चार गिरफ्तार
जमुई में गरही थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत बोझायत निवासी प्रेम मोदी हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपित दो सगे भाई एवं दोनों की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पटना : पूर्व मुखिया नीलेश यादव के घर पहुंचे रविशंकर प्रसाद
पटना में दिल्ली से पूर्व मुखिया नीलेश का शव पैतृक घर कुर्जी लाया गया है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें कि बीती 31 जुलाई को पार्षद पति नीलेश को सात गोलियां मार दी गई थीं। पढ़ें पूरी खबर
मधुबनी : गले में फंदा लगाकर पत्नी की कर दी हत्या
मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अड़ेर थाना के सिनुआरा गांव में गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पति ने पत्नी अशगरी खातून (25) को गले में फांसी की फंदा लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति मो. इब्राहिम को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुपौल : डीएम के आवासीय परिसर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया युवक
सुपौल जिले में चोरों ने डीएम आवास को भी निशाना बना दिया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने डीएम हाउस से सुरक्षा गार्ड की बंदूक और गोली चोरी कर ली है। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगाला और संबंधित अपराधी को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर 160 राउंड गोली, चार मैगजीन और एक रायफल बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
भोजपुर : छेड़खानी के विरोध में दंपती समेत चार को पीटा
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन गांव में बुधवार देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गई। इससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मारपीट का यह मामला गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन गांव का है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिवान : एसीएसटी मामले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार
सिवान में आंदर थाना के बेलवासा गांव निवासी सह गडार पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह को आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने एसीएसटी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है। थाने पर वैभव के समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है।
औरंगाबाद में रिश्वत लेते उपहारा थानाध्यक्ष गिरफ्तार
पटना से पहुंची निगरानी टीम ने गुरुवार को औरंगाबाद जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से थानाध्यक्ष 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। बताया गया कि एक लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी से तीन आरोपितों का नाम हटाने के लिए रिश्वत ली जा रही थी। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि निगरानी टीम ने उपहारा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम ने इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को नहीं दी है। विस्तृत जानकारी ली जा रही है। निगरानी टीम थानाध्यक्ष को अरवल ले जाकर पूछताछ कर रही है।
भोजपुर : ऑटो सवार युवक को मारी गोली
नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गैस एजेंसी के समीप बुधवार की देररात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो सवार एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक 20 वर्षीय राजू कुमार मूल रूप से बड़हरा थाना के देवरथ गांव निवासी जमेन्द्र राम का पुत्र है। वर्तमान में नवादा थाना के पकड़ी गैस एजेंसी स्थित कोचिंग सेंटर के पास रहता है। घायल युवक को गोली बाईं तरफ पसली में लगी है। उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया।
हाजीपुर : बाइक शोरूम में देररात लगी आग
हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के निकट यामाहा बाइक एजेंसी में बुधवार की देररात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब 50 लाख से अधिक का सामान जल गया।
तीन दिनों तक पटना और अन्य जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा
राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते दो दिनों से मानसून सक्रिय है। अगले तीन दिनों तक मानसून के प्रभाव से जिलों में झमाझम वर्षा के आसार है। पटना समेत 11 जिलों में गुरुवार को मूसलाधार वर्षा होने को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट व नौ जिलों में बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अधिसंख्य स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आज से
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा आज से होगी। शनिवार तक दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए राज्य भर में 876 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हर केंद्र के सभी कमरा में कैमरा से मॉनिटरिंग की जाएगी। बीपीएससी ने वीक्षकों के लिए भी गाइडलाइन भी जारी की है।