Lok Sabha Election 2024: मंत्री श्रवण कुमार बोले- NDA को हटाना और I.N.D.I.A को लाना CM नीतीश कुमार का लक्ष्य
Lok Sabha Election 2024 बिहार के मंत्री ने कहा कि बिहार उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग चर्चा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है... I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा#WATCH | Bihar Minister Shravan Kumar says "...Nitish Kumar himself does not aspire to become the prime minister. His target is that INDIA alliance should form the govt after 2024 Lok Sabha polls. People from Bihar, Uttar Pradesh and Chhattisgarh are discussing that Nitish Kumar… pic.twitter.com/4ur9HIgi38
— ANI (@ANI) August 26, 2023
नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं। उनका लक्ष्य है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A गठबंधन सरकार बनाए। बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग चर्चा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है। NDA को हटाना और I.N.D.I.A को लाना नीतीश कुमार का प्रमुख लक्ष्य है।