NDA का मामला फंसा तो क्या करेंगे Nitish Kumar? सपा नेता ने बता दी अंदर की बात, अब होगा 'खेला'
नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले आईएनडीआईए गठबंधन के पार्टनर थे। उन्होंने ही सबसे पहले देश में विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की तैयारी की। हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पलटी मारी और बिहार में राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के सरकार बना ली। नीतीश कुमार ने रातोंरात बड़ा फेरबदल कर देश की सियासी हवा का रुख बदल दिया।
डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Chunav 2024 Result लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनती दिख रही है। दोपहर 1 बजे तक रुझानों के अनुसार, एनडीए 298 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, आईएनडीआईए 225 सीटों पर लीड कर रही है। खास बात ये है कि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड भी 15 सीटों पर लीड कर रही है। ये 15 सीटें एनडीए के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
इस सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी पारा हाई कर दिया है। आईपी सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगा दिख रहा है। पोस्टर पर लिखा है- नीतीश सबके हैं... जय जय सियाराम।
पहले आईएनडीआईए के पार्टनर थे नीतीश, फिर कर दिया 'खेला'
बता दें कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले आईएनडीआईए गठबंधन के पार्टनर थे। उन्होंने ही सबसे पहले देश में विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की तैयारी की। हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पलटी मारी और बिहार में राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के सरकार बना ली।
नीतीश कुमार की पार्टी 15 पर कर रही लीड
नीतीश कुमार ने रातोंरात बड़ा फेरबदल कर देश की सियासी हवा का रुख बदल दिया। अब वही नीतीश कुमार की पार्टी लोकसभा चुनाव में 15 सीटों पर लीड कर रही है। नीतीश कुमार के 15 नंबर केंद्र में मोदी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि, सपा नेता के पोस्ट ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर भी नीतीश कुमार के स्टैंड को लेकर चर्चाएं तेज है।आपको बता दें कि एग्जिट पोल से कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने भी बड़ा बयान दिया था। तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि चुनाव परिणाम के एक दिन बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं।ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: लालू-तेजस्वी का बुरा हाल, बिहार में बुरी तरह से पिट रही RJD; Nitish Kumar ने दे दिया 'शॉक'
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: आ गया चिराग पासवान का 'रिपोर्ट कार्ड'! 5 सीटों पर चल रहा ये बड़ा 'खेल', देख लीजिए रुझान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।