Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण का थमा चुनाव-प्रचार, बिहार की इन 5 सीटों 54 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य
Lok Sabha Elections 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम गया है। इससे पहले दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जमकर पसीना बहाया। अब सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। इसमें सुपौल मधेपुरा झंझारपुर अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार रविवार की शाम थम गया। इससे पहले दलों के दिग्गज ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए अंतिम दिन वोट मांगने जमकर पसीना बहाया। जनसभा, रोड शो एवं नुक्कड़ सभा कर पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की।
अब सोमवार को पांच सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सम्मिलित है।
तीसरे चरण के 54 लड़ाके में से तीन महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी है। इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।जबकि 21 प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं।
14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है। इनमें तीन प्रत्याशी जदयू से है, एक प्रत्याशी भाजपा से और एक लोजपा (रा) पार्टी के हैं।वहीं, राजद के तीन प्रत्याशी, एक वीआइपी एवं एक सीट वाम दल उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47,30,602 महिला मतदाता। चुनाव आयोग ने इस चरण में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।