Lok Sabha Elections : भाजपा का चुनावी मोड ON, बड़े नेता 100 KM के दायरे में रहकर करेंगे 'खेला'
Lok Sabha Elections BJP Bihar Politics बिहार में भारतीय जनता पार्टी अब लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को तेज कर रही है। भाजपा ने प्रदेश में प्रचार और समन्वय स्थापित करने के लिए अपना कार्यालय भी स्थापित कर दिया है। पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को भी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। हर बूथ पर वोटरों को जोड़ने के लिए प्रचार रथ रवाना किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी भाजपा अब मैदान की ओर बढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री के दौरे के बीच मंगलवार को एक के बाद एक कई आयोजन कर वह इसकी सहज अनुभूति करा रही है।
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ।उसमें प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता सौ किलोमीटर के भीतर 10 कार्यक्रम और सभा करेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है।
भाजपा का 370 पर जोर
उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को जोड़ने का आग्रह किया। दीवार लेखन के काम को बूथ तक करने तथा 10 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय हुआ।उसके बाद विकसित भारत संकल्प रथ को लोकसभा क्षेत्रों में रवाना किया गया। यह रथ सभी 40 क्षेत्रों का भ्रमण कर भाजपा के घोषणा-पत्र के लिए जनता से सुझाव एकत्र करेगा।
संकल्प पूरे किए
सम्राट ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यों में समन्वय इसी कार्यालय से होगा।
चमत्कारिक नेतृत्व के बूते चुनाव के पहले ही विरोधियों पर बढ़त बनाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में 530 संकल्प लिए गए थे। इनमें से 529 पूरे किए गए।2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए गए, जिसमें से अभी तक 222 यानी सिद्धि तक पहुंचा दिए गए। हम सभी सनातन के समर्थक किसी भी धर्म या समाज के विरोधी नही हैं, लेकिन जो तुष्टीकरण करेगा उसे छोड़ने वाले भी नहीं।
इन आयोजनों में बिहार के चुनाव सह-प्रभारी दीपक प्रकाश, चुनाव समिति के संयोजक प्रो. राजेंद्र गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।
Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजीLok Sabha Election 2024: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सुरक्षा होगी सख्त, असामाजिक तत्वों से निपटने को लेकर प्लान तैयार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।घोषणा-पत्र के लिए लिखित सुझाव दें या करें मिस्ड काल
विकसित भारत रथ को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना करते हुए सम्राट ने बताया कि रथ के साथ सुझाव पेटियां भेजी गई हैं। उसमें जनता के सुझाव-पत्र संग्रहित होंगे।जन-जन के सुझावों को चुनावी घोषणा-पत्र में सम्मिलित करने का प्रयास होगा। पेटियों में सुझाव-पत्र डाल कर या 9090902024 पर मिस्ड काल कर सुझाव दे सकते हैं। यह भी पढ़ेंBihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजीLok Sabha Election 2024: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सुरक्षा होगी सख्त, असामाजिक तत्वों से निपटने को लेकर प्लान तैयार