Bihar Second Phase Nomination: बिहार की पांच सीटों पर दूसरे चरण का नामांकन आज से, NDA-महागठबंधन ने अब नहीं खोले पत्ते
Bihar Second Phase Nomination लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की पांच सीटों पर दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू होगा। वहीं अब तक एनडीए और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार फाइनल नहीं हो पाए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। आठ अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मतदान 26 अप्रैल को होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Second Phase Nomination बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन का क्रम शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है।
पांचों लोकसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 03:00 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। आठ अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मतदान 26 अप्रैल को होगा।
चार सीटों पर पर्चा भरने की आज आखिरी तिथि
लोकसभा के महासमर में पहले चरण के लिए चार सीटों पर गुरुवार (28 मार्च) को पर्चा भरने का अंतिम दिन है। पहले चरण में जमुई, नवादा, गया एवं औरंगाबाद सीट पर चुनाव होना है।ऐसे में गुरुवार को पहले चरण की चार सीटों पर नामांकन की गहमा-गहमी रहेगी। इसके बाद 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो अप्रैल नाम वापसी की आखरी तिथि है। 19 अप्रैल को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें-
महागठबंधन में रार? कांग्रेस सोचती रही, इस सीट पर RJD ने फाइनल कर दिया कैंडिडेट; अब मचेगा सियासी घमासानBihar Politics: आज पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख, कांग्रेस ने छेड़ दिया नया राग; JDU-BJP अब क्या देगी जवाब?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।