Tejashwi Yadav की महारैली के बाद राजनीति तेज, नीतीश कुमार की JDU भी एक्टिव; शिक्षक नियुक्ति पर दे दिया नया बयान
Bihar Politics तेजस्वी यादव की महारैली के बाद बिहार में लोकसभा चुनाव को देखते अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी एक्टिव हो गई है। शिक्षक नियुक्ति को लेकर पार्टी की तरफ से नया बयान दिया गया है। जदयू ने यह क्लियर कर दिया है कि शिक्षक नियुक्ति में राजद की कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार अपना क्रेडिट ले रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि शिक्षक नियुक्ति में राजद की कोई भूमिका नहीं है। राजद नेता व तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जब शिक्षा विभाग में जाना बंद कर दिया था, तब शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हुई थी।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के नाम पर तेजस्वी यादव झूठ बोलकर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे। यह भी सभी जानते हैं कि जदयू नेता विजय कुमार चौधरी जब शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने शिक्षक नियुक्ति को स्वीकृति दी थी।
इस कोशिश का कोई फलाफल नहीं निकलने वाला- जदयू
तेजस्वी यादव की स्थिति यह है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के सहारे ही अपनी राजनीति चला रहे। पर उनकी इस कोशिश का कोई फलाफल नहीं निकलने वाला है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सच को समझती है। उमेश ने कहा कि नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हड़पने वालों की असलियत जनता जानती है। बार-बार झूठ बोलने से सच नहीं बदल सकता है।
भाजपा ने चौपाल लगाकर दी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी
नावानगर (बक्सर) प्रखंड के परमानपुर, बेलाव और नावानगर गांव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाई। चौपाल को राष्ट्रीय कार्यक्रम नमो युवा चौपाल मिशन 400 के नाम से संबोधित किया गया। चौपाल में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया।इसकी पुष्टि करते हुए युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विमलेश सिंह ने बताया कि तीनों जगहों पर चौपाल लगाया गया।
उपस्थित युवाओं को सरकार के 10 साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बताया गया। मौके पर अभिनंदन मिश्रा, विमलेश सिंह, प्रशांत मिश्रा, पिकू चौबे, नीतीश तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें-'कहां जाना है? चलो छोड़ देंगे', यात्री को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट; चाकू दिखाकर UPI से ट्रांसफर कराए दो लाख
Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।