Move to Jagran APP

मकान मालिक की पत्‍नी घर बनाने आए राजमिस्‍त्री पर फिदा हो गई, पटना के थाने में हाई वोल्‍टेज ड्रामा

पटना में एक शख्‍स को अपना घर बनवाना बेहद महंगा सौदा साबित हुआ। वह ऐसी मुसीबत में फंस गया है कि उसे फैसला लेना कठिन हो रहा है। पुलिस उसकी पत्‍नी और राज मिस्‍त्री को पकड़कर थाना ले गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 09:54 PM (IST)
Hero Image
पटना की पुलिस के सामने पहुंचा अजीब मामला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मसौढी (पटना), संवाद सहयोगी। पटना के नजदीक एक गांव में मकान मालिक अजीब उलझन में फंस गया है। इस शख्‍स ने अपने मकान में निर्माण कार्य शुरू कराया था। उसका घर बनाने के लिए एक राजम‍िस्‍त्री का लंबे समय से वहां आना-जाना लगा था। इस बीच राज मिस्‍त्री और मकान माल‍िक की पत्‍नी के बीच नजदीकी बढ़ी और मामला नैत‍िक संबंधों की सीमा रेखा को पार कर गया। इसकी भनक लोगों को लगी तो किसी ने दोनों का आपत्‍त‍िजनक हालत में वीडियो बना लिया। इसकी खबर मकान मालिक यानी महिला के पति को भी हुई।  बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री पिछले दो-तीन साल से एक ही जगह भवन निर्माण के काम में लगा है। जिस महिला का वीडियो वायरल हुआ है, वह तीन बच्चों की मां है और उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। दोनों का वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार की रात राजमिस्त्री की पिटाई कर उसे उसी घर में बंधक बना लिया।

यह भी पढ़ें : Bochahan Assembly By-Election LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, बीजेपी, वीआइपी व राजद में मुख्‍य मुकाबला

इधर सूचना पाकर शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को थाना लाया। 35 वर्षीय राजमिस्त्री के भी दो बच्चे हैं। वह करीब दो-तीन साल से एक ही घर में राजमिस्त्री  का काम कर रहा था। इसी दौरान उस घर की तीन बच्चों की मां (35) को उससे प्यार हो गया। इस दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा।

दो दिनों पूर्व उनके उनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी जानकारी महिला के पति व ग्रामीणों को हो गई। बीते शुक्रवार की रात जब राजम‍िस्‍त्री अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर उसे उसी घर में बंधक बना लिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलवक्त महिला और उसका प्रेमी दोनों पुलिस हिरासत में हैं। महिला का पति इस मामले में केस करने से मना कर रहा है और पत्नी को थाना से ही छोड़ देने का आग्रह कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।