Move to Jagran APP

महाराणा प्रताप के बहाने संजय सिंह के आवास पर जुटे जदयू के नेता, कई और संगठनों ने भी मनाई जयंती

Bihar News बिहार में कई संगठनों ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती जदयू नेताओं ने कहा- महाराणा प्रताप की प्रेरणा से गढ़ी जाती है स्वाभिमान की परिभाषा महाराणा विचार मंच ने जयंती पर महाराणा प्रताप को नमन किया

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 08:41 AM (IST)
Hero Image
संजय सिंह के आवास पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाते नेता। जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। महाराणा प्रताप की जयंती पर सोमवार को महाराणा विचार मंच ने उनके शौर्य को नमन किया। विधान पार्षद संजय सिंह की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती समारोह में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रेरणा से ही आज स्वाभिमान की परिभाषा गढ़ी जाती है। उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। अपना बलिदान दे दिया पर दुश्मनों के आगे सर नहीं झुकाया। उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए।

महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का शौर्य नमनीय है। क्षत्रिय समाज की शान थे महाराणा। उन्होंने यह बताया कि हमें स्वाभिमान से कैसे जिंदा रहना है। उनकी वीरता सबसे अलग थे। वह दुश्मनों पर शेर की तरह हमला करते थे। क्षत्रिय समाज को उन्होंने यह सीख दी कि कभी अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहिए। 

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा महाराणा प्रताप के शौर्य से सभी समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। वे हमारे योद्धा थे। पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि हमें गर्व है कि महाराणा प्रताप जैसे लोग हमारे पूर्वज थे। इतिहास में उनकी वीरता का बखान कम किया गया। जयंती समारोह में राणा रंधीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश सिंह सेतु व सतीश कुमार मुखिया ने भी महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

राकांपा ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

राब्यू, पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को महाराणा प्रताप का जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह ने किया। इस दौरान उपस्थिति पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राणा रणवीर ने इस दौरान महाराणा प्रताप को देश का सबसे बड़ा योद्धा बताया। कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह राजू, अरविंद कुमार सिंह व प्रिंस कुमार सिंह सहित दूसरे कई नेता मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

राब्‍यू, पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से सोमवार को श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में भारत के महान योद्धा के रूप में प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप की जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई। मौके पर पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपने मूल्यों की रक्षा की खातिर आजीवन संघर्ष किया, लेकिन किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया। कार्यक्रम में डा.सत्यानंद शर्मा, अनिल पासवान समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई जयंती

पटना, जासं। फ्रेजर रोड स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती मनी। महासभा के बिहार प्रभारी जय शंकर प्रसाद सिंह ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा इनका जीवन अनुकरणीय है। उनके जीवन का अनुकरण करने की जरूरत है। कार्यक्रम के बाद बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान आप सहमति से रिटायर्ड आइपीएस डॉ रविन्द्र नारायण सिंह को बिहार प्रदेश का महासचिव बनाया गया। वहीं, बिहार के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया।  इस दौरान एससी-एसटी एक्‍ट के विरोध में आंदोलन शुरू करने की बात कही गई। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।