Opposition: महाराष्ट्र में बदले सियासी हालात से विपक्षी एकता की मुहिम को झटका! फिर बदलेगी महाबैठक की तारीख?
Opposition Unity Meeting बिहार की राजधानी पटना से 23 जून को शुरू हुई विपक्षी एकता की मुहिम की रुकावटें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर है कि महाराष्ट्र के हालात का विपक्ष की महाबैठक पर असर पड़ा है। इससे महाबैठक के आयोजन की तारीख बदल गई है। यह तीसरी बार है जब बैठक की तारीख बदली गई है।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 02 Jul 2023 10:47 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। Opposition Unity Meeting: महाराष्ट्र में बदले सियासी हालात का असर विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर पड़ता नजर आ रहा है। कारण कि विपक्ष की बेंगलुरु में होने वाली दूसरी महाबैठक की तारीख फिर बदल गई है।
अब यह बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी। विपक्ष के राजनीतिक दिग्गजों की अपने राज्य में व्यस्तता की वजह से महाबैठक की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया गया है।
पटना में तय हुई थी 12-13 जुलाई की तारीख
पटना में 23 जून को हुई विपक्षी एकता की पहली महाबैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ था कि 12-13 जुलाई को शिमला में विपक्ष की दूसरी महाबैठक होगी।उक्त बैठक में यह तय होगा कि किस तरह से भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तथा सीटों के बंटवारे का क्या आधार होगा?विपक्षी एकजुटता के अभियान को लेकर संयोजक का नाम तय किए जाने पर भी निर्णय होना है।
शरद पवार ने कहा था- महाबैठक 14-15 जुलाई को होगी
इसके बाद बीते गुरुवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि महाबैठक 14-15 को होगी और शिमला की जगह आयोजन बेंगलुरु में होगा।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में पवार के हवाले से यह तारीख 13-14 जुलाई बताई गई है। वहीं, अब खबर है कि यह महाबैठक 17-18 जुलाई को होगी। वैसे आधिकारिक तौर पर इसकी भी घोषणा नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।