Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Video: पटना सिटी में टला बड़ा हादसा, खाजेकलां घाट पर दलदल में फंसीं छठ व्रती, कई और लोग भी धंसे

Bihar News पटना सिटी के खाजेकलां थानाक्षेत्र के खाजेकलां गंगा घाट पर मिट्टी धंसने से कई लोग दलदल में फंस गए । उस वक्त छठ व्रती अर्घ्य देने गंगा घाट पर उतरी थी। तभी मिट्टी धंसने से वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में एनडीआरएफ की टीम को पानी में उतरना पड़ा। फिर जाकर सभी की जान बचाई जा सकी।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
पटना सिटी में छठ अर्घ्य के दौरान दलदल में फंसीं छठ व्रती (जागरण)

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में रविवार शाम को बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि खाजेकलां घाट पर अर्घ्य के दौरान किनारे से मिट्टी कटकर नदी में गिर गई। फिर क्या था वहां खड़े कई लोग दलदल में फंस गए। एक छठ व्रती भी बुरी तरह से उस दलदल में फंस गईं। जिन्हें निकालने के लिए वहां एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।

देखें VIDEO

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, जब श्रद्धालु गंगा घाट पर भारी संख्या में पहुंचने लगे तो अचानक लोड बढ़ने से नदी किनारे की मिट्टी धंसने लगी । मिट्टी धंसते ही कई लोग पानी मे जा गिरे । गनीमत रही कि समय रहते एनडीआरएफ की टीम ने दलदल में फसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें

Lakhisarai Firing: लखीसराय फायरिंग का कुछ ही देर में हो गया खुलासा, सनकी ने इस वजह से पूरे परिवार पर बरसा दीं गोलियां

Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर