Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BPSC Teacher Update: बीपीएससी पर झूठा आरोप लगाने वालों संभल जाओ वरना...चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दी कड़ी चेतावनी

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर यदि कोई बीपीएससी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की कोशिश करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीपीएससी के चेयरमैन ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि कोई भी अगर बीपीएससी के बारे में झूठी शिकायत करता है या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीपीएससी को 1500 से अधिक शिकायत पत्र प्राप्त हुई हैं।

By Jai Shankar BihariEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 10:36 AM (IST)
Hero Image
बीपीएससी चेयरमैन ने दी झूठी अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर बिना सोचे-समझे बेबुनियाद आरोप लगाने वालों को गंभीर परिणाम के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा कि अन्य विषय पर भ्रम अनावश्यक था, स्पष्टीकरण भी अनावश्यक था, लेकिन यह केवल अनुरोध पर जारी किया गया था।

बेबुनियाद आरापों के होंगे गंभीर परिणाम

देर से स्पष्टीकरण के लिए बीपीएससी को दोषी ठहराने वालों को अभी भी यह समझ में नहीं आया है कि आवेदनों में संशोधन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बिना सोचे-समझे लगाए गए आरापों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

अनावश्यक शिकायतों से सख्ती से निपटा जाएगा

दूसरे पोस्ट में कहा है कि शिक्षक नियुक्ति पहला चरण (टीआरई वन) के परिणाम को लेकर बगैर शपथ पत्र के 741 शिकायतें प्राप्त हुईं। अनावश्यक शिकायतों के ऐसे सभी मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा।

वहीं, आयोग सूत्रों की मानें तो पहले चरण की नियुक्ति परिणाम को लेकर 1500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। 11 नवंबर तक आयोग ने आनलाइन माध्यम से शपथ पत्र के साथ अभ्यर्थियों से परिणाम के विरुद्ध आपत्ति मांगी थी।

यह भी पढ़ें

Bihar News: बिहार में कब से प्रभावी हो जाएगा नया आरक्षण? अगली नियुक्तियों में कैसे मिलेगा फायदा

BPSC Teacher Recruitment: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आज से रजिस्ट्रेशन व आवेदन, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया