Patna News : पटना में खुलेआम बनाई जा रही थी नकली शराब, फिल्मी स्टाइल में हुआ भंडाफोड़; धंधेबाज फरार
बिहार की राजधानी में खुलेआम नकली शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। पांच बोरा होमियोपैथी दवा की खाली बोतलें व 20 लिटर के जार में कुल 25 लिटर स्प्रिट बरामद हुई। इसके अलावा 10 कार्टन भरी बोतल भी मिली जिसमें कुल 60 लिटर स्प्रिट थी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। आम चुनाव के दौरान मंगलवार को उत्पाद व आयुष औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने संदलपुर की जय महावीर कॉलोनी के रोड नंबर स्थित तीन में स्थित एक घर के बेसमेंट व जेठुली में छापेमारी कर रेक्टिफाइड स्प्रिट व नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है।
संदलपुर के जय महावीर कालोनी स्थित घर के बेसमेंट से 24 लिटर रेक्टिफाइड स्प्रिट व दर्जनों खाली कंटेनर जब्त किए गए हैं। वहीं, जेठुली स्थित गोदाम में इससे तैयार बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब व उसे तैयार करने का सामान जब्त किया गया।
जब्ती कार्रवाई के बाद उत्पाद व आयुष निरीक्षक ने अलग-अलग स्प्रिट व नकली शराब का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। इस क्रम में बजरंगपुरी निवासी टेंपो चालक शंकर कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। संचालक व मकान मालिक फरार बताए जा रहे हैं। दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है।
कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश, इंस्पेक्टर अजीत कुमार व आयुष औषधि विभाग के निरीक्षक सत्य नारायण के अलावा मुख्यालय की टीम शामिल थी।
घर में स्प्रिट, आटा चक्की मिल में नकली अंग्रेजी शराब
सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह वाहन जांच के क्रम में एक टेंपो से 20 लिटर के गैलन में स्प्रिट बरामद की गई थी। चालक शंकर संदलपुर जय महावीर कॉलोनी के रोड नंबर तीन पर स्थित जिस मकान से स्प्रिट लेकर आया था, वहां ले गया।वहां पांच बोरा होमियोपैथी दवा की खाली बोतलें व 20 लिटर के जार में कुल 25 लिटर स्प्रिट बरामद हुई। इसके अलावा 10 कार्टन भरी बोतल भी मिली, जिसमें कुल 60 लिटर स्प्रिट थी। इसके बाद वाहन चालक के साथ छपाक वाटर पार्क के पास स्थित आटा चक्की मिल में छापेमारी की गई।
यहां बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब, उसे बनाने का सामान, पानी, रंग, शराब की खाली बोतले पाईं गईं। इसके बाद इसे भी सील कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।