Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Patna News : पटना में खुलेआम बनाई जा रही थी नकली शराब, फिल्मी स्टाइल में हुआ भंडाफोड़; धंधेबाज फरार

बिहार की राजधानी में खुलेआम नकली शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। पांच बोरा होमियोपैथी दवा की खाली बोतलें व 20 लिटर के जार में कुल 25 लिटर स्प्रिट बरामद हुई। इसके अलावा 10 कार्टन भरी बोतल भी मिली जिसमें कुल 60 लिटर स्प्रिट थी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Pawan Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 22 May 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
नकली शराब व स्‍प्रि‍ट से उसे बनाने का जब्‍त सामान

जागरण संवाददाता, पटना। आम चुनाव के दौरान मंगलवार को उत्पाद व आयुष औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने संदलपुर की जय महावीर कॉलोनी के रोड नंबर स्थित तीन में स्थित एक घर के बेसमेंट व जेठुली में छापेमारी कर रेक्टिफाइड स्प्रिट व नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है।

संदलपुर के जय महावीर कालोनी स्थित घर के बेसमेंट से 24 लिटर रेक्टिफाइड स्प्रिट व दर्जनों खाली कंटेनर जब्त किए गए हैं। वहीं, जेठुली स्थित गोदाम में इससे तैयार बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब व उसे तैयार करने का सामान जब्त किया गया।

जब्ती कार्रवाई के बाद उत्पाद व आयुष निरीक्षक ने अलग-अलग स्प्रिट व नकली शराब का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। इस क्रम में बजरंगपुरी निवासी टेंपो चालक शंकर कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। संचालक व मकान मालिक फरार बताए जा रहे हैं। दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है।

कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश, इंस्पेक्टर अजीत कुमार व आयुष औषधि विभाग के निरीक्षक सत्य नारायण के अलावा मुख्यालय की टीम शामिल थी।

घर में स्प्रिट, आटा चक्की मिल में नकली अंग्रेजी शराब

सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह वाहन जांच के क्रम में एक टेंपो से 20 लिटर के गैलन में स्प्रिट बरामद की गई थी। चालक शंकर संदलपुर जय महावीर कॉलोनी के रोड नंबर तीन पर स्थित जिस मकान से स्प्रिट लेकर आया था, वहां ले गया।

वहां पांच बोरा होमियोपैथी दवा की खाली बोतलें व 20 लिटर के जार में कुल 25 लिटर स्प्रिट बरामद हुई। इसके अलावा 10 कार्टन भरी बोतल भी मिली, जिसमें कुल 60 लिटर स्प्रिट थी। इसके बाद वाहन चालक के साथ छपाक वाटर पार्क के पास स्थित आटा चक्की मिल में छापेमारी की गई।

यहां बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब, उसे बनाने का सामान, पानी, रंग, शराब की खाली बोतले पाईं गईं। इसके बाद इसे भी सील कर दिया गया।

जल्द गिरफ्त में होंगे धंधेबाज

चुनाव को देखते हुए सरकार ने अप्रैल माह में ही नकली शराब बनाने वालों की धरपकड़ को उत्पाद व आयुष औषधि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। उसके बाद यह पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। संदलपुर स्थित मकान मालिक की गौरीचक में दुकान है, हालांकि इसमें उसकी संलिप्तता भी मान रहे हैं।

वहीं, मकान मालकिन ने बताया कि गोदाम को एक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। किराएदार का मोबाइल स्विच आफ है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों गोदाम सीज कर अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही मकान मालिक, आटा मिल के अलावा नकली शराब बना कर बेचने वाले पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दूसरे प्रदेशों से मंगवाई जाती स्प्रिट

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, उत्तराखंड के देहरादून व अन्य जिलों एवं महाराष्ट्र तक से बड़ी मात्रा में रेक्टिफाइड स्प्रिट मंगवाई जाती है। इन्हें विभिन्न जिलों के शराब माफिया को बेचा जाता है।

शराब माफिया कोलकाता व अन्य राज्यों से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें मंगाकर रखते हैं। इसके बाद रेक्टिफाइड स्प्रिट का पुन: आसवन कर पांच प्रतिशत पानी को कम कर रंग मिला पैक कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें-

समुद्र से दूर रहें मछुआरे... बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा में बदल सकता है मौसम का मिजाज

Pawan Singh के BJP से आउट होने पर ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुशवाहा का नाम लेकर दे दिया बड़ा संकेत