Move to Jagran APP

Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप, पटना में धरने पर बैठे नेता

Congress Presidential Election कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे पार्टी के नेता। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं उम्‍मीदवार। डेलीगेट सूची को फर्जी बता कई नेता पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में धरने पर बैठे

By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan PathakUpdated: Mon, 17 Oct 2022 02:44 PM (IST)
Hero Image
Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव के दौरान धरने पर बैठे नेता। जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव के लिए मतदान के बीच पार्टी के कुछ नेताओं ने फर्जी डेलीगेट्स का नाम सूची में शामिल कर मतदान कराने का आरोप लगा दिया है। आरोप लगाने वाले नेता पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। आपको बता दें कि कांग्रेेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं।  

क्लिक करें और पढ़ें, बिहार में भाजपा की रणनीति में अहम बदलाव, उप चुनाव के दौरान पार्टी ने दे दिए भविष्‍य के संकेत

पटना और वैशाली के नेता दे रहे धरना 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे मतदान की कड़ी में बिहार में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है। दूसरी पटना और वैशाली के कुछ नेता डेलीगेट्स सूची के फर्जी होने का आरोप लगाकर धरना पर बैठ गए हैं। बिहार में 597 मतदाता अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर के लिए सुबह से पंक्तिबद्ध होकर मतदान करते दिखे।

RJD में नाराज जगदानंद के बेटे की CM नीतीश पर नई मिसाइल- बताया तानाशाह, कहा- मंत्री चपरासी जैसे

खड़गे का पलड़ा बिहार में दिख रहा भारी 

बिहार कांग्रेस के अधिकांश डेलीगेट्स का झुकाव खड़गे की ओर है। यही वजह है कि एक ओर जहां खड़गे के छह चुनाव प्रतिनिधि हैं जबकि थरूर के सिर्फ तीन। यह समाचार लिखे जाने तक करीब 31 मतदाता अपने पहचान पत्र लेने नहीं आए थे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा प्रखंड स्तर पर महिलाओं को भी डेलीगेट्स बनाया गया, इनमें से कई महिला प्रतिनिधि पहचान पत्र लेने नहीं आ पाई हैं। कुछ लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं।  उम्मीद हैं मतदान समाप्त होने तक ये मतदाता वोट के लिए आ जाएंगे।

बिहार में उप चुनाव के ठीक पहले जदयू को डबल झटका, भाजपा के पैंतरे से राजद को भी होगा नुकसान

राज्‍य स्‍तर पर गड़बड़ी का आरोप  

दूसरी ओर पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के निकट धरना पर बैठ गए हैं। जिनका आरोप है कि राष्ट्रीय कांग्रेस जारी डेलीगेट्स सूची में उनके नाम थे। जबकि राज्य जारी सूची में उनके नाम की जगह अन्य को डेलीगेट्स बना दिया गया। नाराज नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने मनाने की कोशिश भी की परन्तु समाचार लिखें जाने तक धरना जारी था। सूत्रों ने बताया अब तक करीब 47 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।