Patna News: मनेर में 1 करोड़ 35 लाख की लागत से बनेगी नई सड़क, जर्जर रोड से मिलेगा छुटकारा; पढ़ें जगह की डिटेल
Bihar Road Construction मनेर के मुख्य जर्जर सड़क से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है। नगर परिषद द्वारा 1 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क मनेर बड़ी चौराहा से मीरा चक तक और मीरा चक से सज्जन साव देवी मिल तक बनेगी। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
संवाद सूत्र, मनेर। पटना जिले के मनेर में बस्ती के मुख्य जर्जर सड़क से अब छुटकारा मिलेगा। नगर परिषद के द्वारा एक करोड़ पैंतीस लाख (1,35,54,418) रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
नगर परिषद के अध्यक्ष विद्याधर विनोद सिंह ने बताया कि परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। इस निर्णय को नगर विकास में भेजा गया था, जिसके बाद नगर विकास समेत सभी जगह से इसकी स्वीकृति आ चुकी है। निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से लोगों को मुख्य सड़क की समस्या हो रही थी, लेकिन यह काफी बड़ा योजना था। इस कारण से तीन चरण में कार्य शुरू होगा। प्रथम चरण में मनेर बड़ा चौराहा से मीरा चक तक दूसरे चरण में मीरा चक सज्जन साव देवी मिल तक।
इसमें एक चरण और बाकी रह जाता है, जिसका भी बहुत जल्द ही योजना लाया जाएगा। वहीं, अध्यक्ष ने बताया कि अभय महतो के घर से वार्ड 6 के पार्षद उदय के घर होते हुए रघुनाथ महतो सहारा इंडिया चंद्रशेखर जी के घर तक भी निर्माण होगा।
सड़क के साथ नाली का भी होगा निर्माण
निर्माण कार्य सड़क के साथ-साथ नाली का भी निर्माण होगा। उससे पहले सड़क की मापी कराई जाएगी और जिन लोगों का भी मापी में अतिक्रमण पाया जाएगा उसे हटाया जाएगा। हालांकि, जब अध्यक्ष से यह पूछा गया की क्या पुरानी सड़क पर ही निर्माण होगा?पूछा गया कि पुरानी सड़क पर ही अगर नई सड़क का निर्माण होगा तो कई पुराने घर, जो सड़क से समतल या थोड़े बचे हैं, नई सड़क की ऊंचाई की वजह घरों में बरसात का पानी आसानी से प्रवेश कर जाएगा। साथ ही घर के गंदे जल की निकासी में कठिनाई होगी?
इस पर अध्यक्ष ने कहा कि यह योजना अब नहीं है कि उखार कर नया बनाया जाए। वैसे जनता की कठिनाइयों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।