'फौजी का बेटा हूं... मर जाऊंगा, झुकूंगा नहीं', 6 महीने बाद टूटा मनीष कश्यप के सब्र का बांध, तेजस्वी पर भड़के
Manish Kashyap लगभग 6 महीने तक चुप्पी साधने के बाद मनीष कश्यप भड़क गए हैं। मनीष ने जेल में अव्यवस्था से परेशान होकर कह दिया कि अब एक दिन हम सरकार बनाएंगे और दिखाएंगे कि कैसे सरकार चलती है। यह सब बोलने पर हम पर फिर केस दर्ज होगा लेकिन हम नहीं डरते हैं। हम चारा चोर का नहीं फौजी का बेटा हैं।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:24 AM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क, पटना। Manish Kashyap : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर बिहार सरकार पर खूब भड़क रहे हैं। वीडियो शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में मनीष की पेशी के दौरान का है।
यूट्यूबर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हम चारा चोर के बेटा नहीं हैं। किसी से डरने वाले नहीं हैं। मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी है। मेरा बाप फौजी है। पाकिस्तान से युद्ध किए। हम फौजी का बेटा हैं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।
मनीष कश्यप ने 6 महीने बाद तोड़ी चुप्पी
मनीष कश्यप काफी समय से चुप थे। लगभग 6 महीने के बाद उन्होंने किसी तरह का बयान दिया है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के नाम पर फेक वीडियो वायरल करने के साथ-साथ अन्य मामलों को लेकर जेल में है। मनीष जेल में अव्यवस्था से परेशान होकर ही भड़के हैं।मनीष ने राज्य सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हमको जो है गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा दिया जाता है। वे लोग मुंह पर गांजा पीकर फूंक देते हैं।
मेरा माथा (सिर) दर्द करने लगता है, हम मना करते हैं इन लोगों को, लेकिन ये लोग (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं। अब ये लोग मुझे फिर से झुकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन फौजी का बेटा हूं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।
यह भी पढ़ें - मनीष कश्यप कौन है? मनीष कश्यप को क्यों किया गया गिरफ्तार?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।