Manish Kashyap: 'केके पाठक जी हम आपकी पूजा करेंगे, अगर आपमें दम है तो...', मनीष कश्यप ने दे दिया बड़ा चैलेंज
KK Pathak हाल में जेल से निकले बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर गुस्सा निकाला है। मनीष कश्यप ने केके पाठक के काम की तारीफ भी की है लेकिन साथ में एक चुनौती भी दे डाली है। मनीष कश्यप ने कहा है केके पाठक जी केवल टीचर पर ही गुस्सा दिखाइएगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: जेल से आने के बाद बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार समाजिक मुद्दों पर फिर खुलकर बोल रहे हैं। मनीष कश्यप ने इस बार केके पाठक (KK Pathak) को घेरा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर केके पाठक को चुनौती दे डाली है।
मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि केके पाठक जी हम आपका बहुत सम्मान करते हैं। आपका तरीका भी सही है। लेकिन ये बताइए कि कितने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सस्पेंड किए हैं। खाली टीचर पर गुस्सा दिखाइएगा। अरे पत्ता हिलाने से कुछ नहीं होगा केके पाठक जी। जड़ में यहां दीमक लगा हुआ है। यहां यूरिया खाद पोटाश जो डालना है डालिए।
पटना के डीएम के साथ आप सही नहीं किए थे: मनीष कश्यप
मनीष कश्यप ने कहा कि पाठक जी का तरीका मुझे पसंद है। लेकिन वह जो पटना के डीएम से लड़े वह गलत था। हमारे अंदर जो गलत था, उसे स्वीकार करते हैं न। हम एग्रेसिव बोलते थे और यह गलत था।अगर आप चार DEO को सस्पेंड कीजिएगा तो हम आपकी पूजा करेंगे
मनीष कश्यप ने कहा कि केके पाठक जी हम आपकी पूजा करेंगे अगर आप पूरे बिहार में चार जिला शिक्षा पदाधिकारी को सस्पेंड करेंगे। नहीं तो हम नहीं मानेंगे। खाली टीचर पर गुस्सा मत दिखाएइ।
मनीष कश्यप क्यों हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों को दर्शाने वाली फर्जी रिकॉर्डिंग वायरल करने का आरोप लगा था। मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगाया गया जिसे बाद में कोर्ट ने हटा लिया था। अभी फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है। हाल में उन्हें बीजेपी से नजदीकी देखी गई है।यह भी पढ़ेंBihar Politics: भूमिहार और यादवों की आन है यह लोकसभा सीट, 1962 से ही होती रही है टक्कर, इस बार भी होगा खेला?
Bihar Politics: आरजेडी का बढ़ा मनोबल तो BJP ने चल दी चाल, इन 5 फॉर्मूले से किला करेगी ध्वस्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।