Move to Jagran APP

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, तमिलनाडु हिंसा के फर्जी वीडियो किए थे शेयर

फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपित मनीष कश्यप को 14 की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप। आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने पूछताछ के बाद रविवार शाम उसे विशेष न्यायालय के समक्ष किया पेश।

By Ashish ShuklaEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 20 Mar 2023 12:15 AM (IST)
Hero Image
Manish Kashyap: मनीष कश्यप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, तमिलनाडु हिंसा के फर्जी वीडियो किए थे शेयर
जागरण संवाददाता, पटना। तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी से रविवार की देर रात तक पूछताछ की गई।

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम की पूछताछ में कई राज उजागर हुए हैं। ईओयू की एक टीम ने आरोपित के यू-ट्यूब चैनल के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी की, जहां से कुछ डिजिटल साक्ष्यों को जब्त भी किया गया है।

पूछताछ के बाद आरोपित को रविवार की शाम विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब ईओयू सोमवार को न्यायालय में उसे रिमांड के लिए अर्जी देगा।

फर्जी वीडियो के पीछे नेटवर्क कर रहा था काम

आरोपित से शनिवार की शाम से रविवार दोपहर तक लंबी पूछताछ हुई। सूत्रों की मानें तो उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके पीछे एक नेटवर्क काम कर रहा था। कुछ नाम भी उजागर किए हैं।

वह भी ईओयू की गिरफ्त में आ सकते हैं। पूछताछ में पता चला कि कुछ लोग अलग-अलग तरीके से उसकी मदद भी कर रहे थे।

ईओयू ने उससे फोटो और वीडियो प्रसारित करने के पीछे के उद्देश्य के बारे में भी पूछताछ की। इस पर उसने जवाब भी दिया।

आरोपित के मददगार की भी पहचान की जा रही है। इस मामले में पुलिस कई और लोगों के ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस सकती है। जल्द ही ईओयू कुछ लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस दे सकती है।

डिजिटल साक्ष्यों की शुरू हुई जांच

पूछताछ के बाद ईओयू की एक टीम आरोपित के यू-ट्यूब चैनल के कार्यालय पहुंची। बोरिंग रोड स्थित उक्त कार्यालय में कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणो की जांच की गई और कुछ डिजिटल साक्ष्यों को जब्त भी किया गया है।

इधर, तमिलनाडु पुलिस भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उसके खिलाफ तमिलनाडु में दो केस दर्ज हैं। रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेकर जा सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।