Move to Jagran APP

JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'

तीसरे तरण के चुनाव से पहले बिहार में जदयू और बसपा को बड़ा झटका लगा है। कई नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया है। जिससे लालू यादव की ताकत बढ़ी है। जिन नेताओं ने राजद की सदस्यता ली उनमें पूर्व जिला पार्षद कैमूर सिद्धेश्वर कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ सिंह कुशवाहा रामेश्वर शर्मा बसपा नेता संतोष कुमार रामसमेत दर्जन भर दूसरे नेता प्रमुख हैं।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के मौसम में एक पार्टी छोड़ दूसरे में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को राजद कार्यालय में एक मिलन समारोह में जदयू, बसपा सहित विभिन्न दल के नेताओं और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

दल की सदस्यता लेने वाले नेताओं को राजद का प्रतीक चिह्न गमछा और सदस्यता रसीद देकर स्वागत किया गया।

इन नेताओं ने थामा लालू का 'लालेटन'

जिन नेताओं ने राजद की सदस्यता ली उनमें पूर्व जिला पार्षद कैमूर सिद्धेश्वर कुशवाहा, जदयू नेता राजनाथ सिंह कुशवाहा, रामेश्वर शर्मा, बसपा नेता संतोष कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार सिंह कुशवाहा ललन सिंह कुशवाहा समेत दर्जन भर दूसरे नेता प्रमुख हैं।

'राजद सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है'

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, राजद सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है।

कार्यक्रम में फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, इस बार अपने ही विधायक को बोल दी ये बात

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री की जुबान फिसल गई...', PM Modi के इस बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।