Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के फेसबुक फ्रेंड ने बनाया अश्लील वीडियो, विवाहिता ने पटना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई FIR

    पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद वीडियो बनाने और फिर धमकी देने का आरोप लगाया है। उधर प्रदेश के सिवान जिले में भी एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस केस में आरोपी पिता-पुत्र पर मामला दर्ज हुआ है।

    By anil kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    विवाहिता का वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप, प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बिहार की राजधानी पटना में मालसलामी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर चार वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बैरिया निवासी अभिषेक राठौर से पहचान फिर दोस्ती हुई। होटल में भी आना-जाना हुआ। इस दौरान उसने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया।

    पीड़िता ने बताया कि अब वह (आरोपी) खुद भी शादीशुदा है। विवाहता ने आरोपी से कहा भी कि मेरा पीछा छोड़ दो, लेकिन नहीं माना।

    महिला का आरोप है कि अश्लील वीडियो दिखाकर और प्रसारित करने की धमकी आरोपी देता है। इस दौरान विवाहिता ने मारपीट का भी आरोप लगाया। मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है।

    सिवान: छेड़खानी-मारपीट मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ FIR

    इधर, सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी और मारपीट के मामले में एक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में बीती 21 अगस्त की रात एक मनचले युवक ने पीड़ित महिला के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत की।

    जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया और गले से मंगलसूत्र छीन लिया। आरोप है कि इसके साथ ही महिला के बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गया।

    इसके बाद जब पीड़िता के स्वजन उसके घर पूछताछ करने गए तो आरोपी युवक और उसके पिता ने पीड़िता की सास और देवर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि दोनों नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'आप लोग गाड़ी दे दीजिए... नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे'; बगहा में दहेज के लिए मुखिया की बहू की हत्या

    यह भी पढ़ें- Supaul Crime: गुटका का पैसा मांगा तो दुकानदार पर चाकू से हमला, दुकान से पैसे भी लूट ले गए बदमाश