Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरवाली और बाहरवाली के चक्‍कर में बुरा फंसा पटना का युवक, हालत देखकर पुलिसवालों को भी आई तरस

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 06:55 AM (IST)

    Patna News मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन युवक के घर वालों को दूसरी महिला से दोस्ती की खबर हो गई। इसके बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना के महिला थाने में महिला ने किया हंगामा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। पटना के महिला थाना में शनिवार को खूब ड्रामा हो गया। यहां ब्रेकअप से नाराज एक महिला ने थाना परिसर में ही युवक के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब तक पुलिस मामला शांत कराती महिला ने युवक की पिटाई भी शुरू कर दी। हाई वोल्टेज ड्रामा और मारपीट के बीच करीब आधे घंटे तक थाना परिसर में अफरा तफरी मची रही। पुलिस द्वारा बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। बताया गया कि महिला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पति का देहांत हो चुका है। इस बीच उसकी दोस्ती एक शादीशुदा युवक से हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसेलिंग के लिए थाने में बुलाया था पुलिस ने

    मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन युवक के घर वालों को दूसरी महिला से दोस्ती की खबर हो गई। इसके बाद युवक उससे दूरी बनाने लगा। कई बार दोनों के बीच विवाद हुआ। महिला ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने दोनों को शनिवार को थाने में काउंसेलिंग के लिए बुलाया था। पुलिस के बुलाने पर दोनों एक ही वक्‍त थाना पहुंच गए। थाना परिसर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते महिला अपने प्रेमी के साथ गाली गलौच करने लगी।

    बिहार के युवक के चक्‍कर में फंस गई मुंबई की सपना, शादी के बाद पति ने की बड़ी अजीब डिमांड

    • शिकायत करने गई महिला ने युवक को थाना परिसर में पीटा
    • महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत करने गई थी महिला
    • काउंसेलिंग के पहले ही परिसर में दोनों के बीच हुई मारपीट
    • दोनों के झगड़े में बीच-बचाव में जुटी रही थाने की पुलिस

    पुलिस अभी कुछ समझ पाती कि महिला थाने में ही युवक के साथ हाथापाई करने लगी। इसके बाद तो पुलिस वाले सक्रिय हुए। किसी तरह पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। महिला थानाध्यक्ष कुमारी सहचरी से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।