हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेता सलाखों के पीछे होंगे: मीसा
गुरुवार को मीसा भारती ने कहा कि यदि देश की जनता ने आइएनडीआइए को देश में मौका दिया और हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेता सलाखों के पीछे होंगे। नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर मीसा ने कहा वे हमारे चाचा है। कभी इधर रहते हैं कभी उधर। क्या बोलना है उन्हें समझ नहीं आता है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में गर्मी के साथ ही राजनीति का पारा भी तेजी से चढ़ रहा है। चुनावी सभाओं, रैलियों के बीच दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से राजद की उम्मीदवार ने मीसा भारती के एक बयान ने राजनीति में उबाल ला दिया है।
गुरुवार को मीसा भारती ने कहा कि यदि देश की जनता ने आइएनडीआइए को देश में मौका दिया और हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेता सलाखों के पीछे होंगे। मीसा के खिलाफ पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल चुनाव मैदान में हैं।
पार्टी से सिंबल मिलने के बाद बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद मीसा भारती लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं। गुरुवार को मनेर में प्रचार के दौरान मीसा भारती ने प्रधानमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली।
'इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आइएनडीआइए पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आइएनडीआइए तो 30 लाख रोजगार दे रहा है। इसमें भी उन्हें तुष्टिकरण नजर आ रहा है। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं। एमएसपी लागू करने की बात कर हैं तो उन्हें इसमें भी तुष्टिकरण दिखता है। इसमें क्या तुष्टिकरण है। इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा।
'प्रधानमंत्री जब आते हैं...'
मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री जब आते हैं हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है। इसी क्रम में उन्होंने कहा अगर देश की जनता आइएनडीआइए के पक्ष में मतदान करती है और केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे नजर आएंगे।नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर मीसा ने कहा वे हमारे चाचा है। कभी इधर रहते हैं कभी उधर। क्या बोलना है उन्हें समझ नहीं आता है। इसलिए उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दीये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।