Bihar Crime News : अधिवक्ता व उनके भाई के बंद घर से बदमाशों ने कैश समेत दस लाख की संपत्ती उड़ाई
अधिवक्ता और उनके भाई के बंद घर से बदमाशों ने कैश समेत दस लाख की संपत्ती उड़ाई है। यह घटना पटना जिले मसौढ़ी की है। बदमाशों ने मकान की चहारदीवारी के सहारे छत से मकान के भीतर प्रवेश किया और अधिवक्ता के मकान का तीन कमरे का ताला तोड़कर व कमरे मे पड़े आलमीरा को तोड 60 हजार नकदी समेत दस लाख का आभूषण व कीमती कपड़े ले लिया।
संवाद सहयोगी, मसौढी।
थाना के तारेगनाडीह मोहल्ला निवासी एक अधिवक्ता व उनके भाई के बंद घर में घुसकर बदमाशों ने कैश समेत दस लाख का आभूषण गायब कर दिया। घटना की जानकारी स्वजनों को उस वक्त हुई जब वे घर पहुंचे। इस संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
दो कमरे का ताला तोड़ नकदी समेत आभूषण भी ले लिया
शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार
बाढ़ के बेलछी प्रखंड के कबीरचक गांव से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कारू कुमार बताया जाता है, जो कबीर चक का निवासी है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कारू कुमार शराब बेचने का कार्य करता है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए रंगे हाथ 1 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।यह भी पढ़ें-Bihar Politics : 'पुरखों की संपत्ति जब्त कर...', इस BJP सांसद ने बताई कांग्रेस की मंशा; लालू के भी रहे हैं करीबी
Jharkhand Politics : इन 11 सीटों पर केवल दो समुदायों का दबदबा, आकर्षित करने में लगे जुटे रणनीतिकार; कैसे बनेगी बात?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।