Move to Jagran APP

क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला

केके पाठक के शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा रखी है। इसी मामले को लेकर एमएलसी संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने विश्वविद्यालयों के पीएल खातों सहित सभी अन्य बैंक खातों पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से वेतन-पेंशन भुगतान जनवरी माह से नहीं होने से अवगत कराते हुए खातों पर रोक को जल्द हटाने की मांग की।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 05 Apr 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाब) के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा एवं महासचिव सह विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने विश्वविद्यालयों के पीएल खातों सहित सभी अन्य बैंक खातों पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से वेतन-पेंशन भुगतान जनवरी माह से नहीं होने और विश्वविद्यालयों के दैनिक कार्य प्रभावित होने से अवगत कराते हुए खातों पर रोक को जल्द हटाने की मांग की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह मामला उनकी प्राथमिकता सूची में है और अतिशीघ्र इस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन, शिक्षक को वेतन पर आफत

राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के खाता पर संचालन पर रोक होने से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पेंशनरों को करीब तीन महीने तथा शिक्षकों को दो महीने से ही वेतन नहीं मिल रहा है। इसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त आयकर की राशि भी जमा नहीं होने के कारण अब विश्वविद्यालयों को जुर्माना लगना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: विश्वविद्यालयों में सत्र का विलंब तय, पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन; शिक्षक को वेतन पर आफत

ये भी पढ़ें- Bihar Board Free Coaching: बिहार बोर्ड की निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।