'PM Modi ने 8 मंत्री देकर साबित कर दिया...', JDU नेता ने बता दी Modi 3.0 Cabinet की खास बात
राजीव रंजन ने कहा कि आईएनडीआईए की तरह एनडीए में खानदानी दलों का जमावड़ा नहीं है बल्कि राष्ट्रधर्म की मूल भावना से जुड़े दलों के समूह यहां हैं। एनडीए में कोई परिवार भगवान की तरह नहीं है। एनडीए के घटक दलों में जनता ही जनार्दन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए का बिहार के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि एनडीए 3.0 में बनेंगे विकास के कई नए रिकॉर्ड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेते ही देश का आगे बढ़ना आरंभ हो गया है। शेयर बाजार के साथ-साथ देश का निदेशी मुद्रा भंडार भी उच्च स्तर पर पहुंच चुका है।
राजीव रंजन ने कहा कि आईएनडीआईए की तरह एनडीए में खानदानी दलों का जमावड़ा नहीं है बल्कि राष्ट्रधर्म की मूल भावना से जुड़े दलों के समूह यहां हैं। एनडीए में कोई परिवार भगवान की तरह नहीं है। एनडीए के घटक दलों में जनता ही जनार्दन है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए का बिहार के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। वर्तमान मंत्रिमंडल में आज तक की सर्वाधिक हिस्सेदारी देकर केंद्र ने फिर से इसे साबित किया है।
राजीव रंजन ने यह भी कहा कि वर्ष 2014 में बिहार से सात मंत्री हुए थे, वहीं 2019 में छह को जगह मिली और इस बार बिहार से आठ लोगों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
सभापति के रूप में देवेशचंद्र ठाकुर का किरदार अविस्मरणीय : गुलाम गौस
जदयू विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने सोमवार को कहा कि विधान परिषद के सभापति के रूप में देवेशचंद्र ठाकुर का किरदार अविस्मरणीय रहा। प्रो गौस ने सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए देवेशचंद्र ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात के बाद यह बात कही।प्रो. गौस ने कहा कि देवेशचंद्र ठाकुर ने सभापति पद की गरिमा बढ़ायी है। विधान परिषद की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चलाते हुए उन्होंने सभी सदस्यों को अवसर प्रदान किया।ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: सांसद बनते ही फंस गए पप्पू यादव! 1 करोड़ की रंगदारी मामले में FIR दर्ज
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव खत्म होते ही एक्शन में आरजेडी, इस कद्दावर नेता को पार्टी से निकाला; 6 साल की छुट्टी!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।