Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! 11 सितंबर तक 50 से अधिक ट्रेनें हुईं कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

कमीशनिंग की वजह से 11 सितंबर तक कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में केवल बदलाव किया गया है। जो ट्रेनें 11 सितंबर तक कैंसल हैं उनमें 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इसके अलावा पाटलिपुत्र लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी कुछ समय के लिए रद है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 07 Sep 2023 10:46 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

जागरण संवाददाता, पटना: गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन की कमीशनिंग के लिए छह सितंबर से 11 सितंबर तक 55 जोड़ी ट्रेनों को रद तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस क्रम में पाटलिपुत्र लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भी रद कर दिया गया है। रद की गई ट्रेनें -12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस, 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस और 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस हैं।

वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस रद

वहीं, 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस न 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को भी रद किया गया है। 

रद की गई ट्रेनों में 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस, 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस,15705-06 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। 

अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस रद

14649-50 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 15530-29 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 19269 -70 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 22551-52 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस, 12492-91 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 14010-09 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस भी रद हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Police Admit Card 2023: इस दिन तक जारी हो सकते हैं बिहार पुलिस Constable परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र

02563-64 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन, 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 05615 -16 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, 05734 -33 कटिहार-अमृतसर, 05538 अजमेर-दरभंगा और 09451 -52 गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन भी रद हैं। 

रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी कैंसिल

15531-32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , 15211 -12 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी कैंसिल हैं। 

05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर, 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर, 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर, 05450/05449 नकहा जंगल-नरकटियागंज-गोरखपुर, 15203-04 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।