Move to Jagran APP

Registration Department Transfer: निबंधन विभाग में बड़ा फेरबदल, पटना समेत 6 प्रमंडलों में नए AIG प्रतिनियुक्त

Registration Department Transfer सोमवार को निबंधन विभाग में सात दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया है और आधा दर्जन प्रमंडलों में नए सहायक निबंधक महानिरीक्षकों (एआईजी) की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा यहां सात दर्जन से अधिक जिला और अवर निबंधकों की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है। निबंधन विभाग ने इसक संबधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 01 Jul 2024 11:48 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:48 PM (IST)
निबंधन विभाग में कई अधिकारियों का किया गया फेरबदल

राज्य ब्यूरो, पटना। निबंधन विभाग में सात दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला हुआ है। आधा दर्जन प्रमंडलों में नए सहायक निबंधक महानिरीक्षकों (एआईजी) की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावा सात दर्जन से अधिक जिला और अवर निबंधकों की जिम्मेदारी भी बदल गई है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी

सुशील कुमार सुमन, डा. संजय कुमार और मो. जैनुद्दीन अंसारी को पटना मुख्यालय में सहायक निबंधक महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

रीवा चौधरी को पटना प्रमंडल, नीलेश कुमार को मगध प्रमंडल, निगम प्रकाश ज्वाला को सारण प्रमंडल, राकेश कुमार को तिरहुत प्रमंडल, शहवाज आलम को पूर्णिया प्रमंडल और मो. जावेद अंसारी को दरभंगा प्रमंडल के नए एआइजी का पद मिला है।

इसके अलावा रविरंजन को पटना, सुमेश्वर कुमार को गया, विनय सौरभ को भागलपुर, स्वीटी सुमन को दरभंगा, सीमा कुमारी को सहरसा, अमित कुमार मंडल को समस्तीपुर, ऋषिकेश साहपुरी को सासाराम, असीत कुमार सिंह को बक्सर समेत दो दर्जन जिलों में नए जिला अवर निबंधक बनाए गए हैं। वहीं, निबंधन विभाग ने 55 अवर और संयुक्त अवर निबंधकों का भी तबादला किया है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Transfer Posting : अब शिक्षा विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 38 कर्मियों को किया गया इधर से उधर

New Criminal laws : दफा 302 के तहत... भूल जाइए ये डायलॉग, अब सजा सुनाते वक्त क्या कहेंगे जज साहब?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.