Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR में 98.2 प्रतिशत मतदाताओं का वेरिफिकेशन पूरा, बचे हुए वोटर्स के पास अब केवल 8 दिन का मौका

    पटना में निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में 98.2% मतदाताओं के दस्तावेज सत्यापित किए। पिछले 24 दिनों में 328847 युवाओं ने मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया है। आयोग ने बताया कि बीएलओ और स्वयंसेवकों की मदद से दस्तावेज संग्रह का काम जारी है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    एसआइआर में 98 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के दस्तावेज सत्यापन पूर्ण

    राज्य ब्यूरो, पटना। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के उपरांत 98.2 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज सत्यापन का काम पूर्ण कर लिया है। शेष मतदाताओं के लिए अभी आयोग के पास आठ दिन का समय शेष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, पिछले 24 दिनों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 3,28,847 लोगों ने अभी तक नए मतदाता के लिए आवेदन किया है। 

    आयोग ने रविवार को जारी बयान में कहा कि 24 जून से 24 अगस्त तक 60 दिन में 98.2 प्रतिशत लोगों ने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसका मतलब है कि प्रतिदिन औसतन लगभग 1.64 प्रतिशत लोगों ने दस्तावेज जमा कराए। अब 1.8 प्रतिशत मतदाता को दस्तावेज जमा करने के लिए शेष हैं।

    आयोग ने बताया कि BLO एवं स्वयंसेवकों की मदद से उनके दस्तावेज एकत्र करने का काम जारी है। इस प्रकार, गणना प्रपत्रों के संग्रह की तरह, दस्तावेज़ों के संग्रह से संबंधित कार्य भी समय से पहले पूरा होने की संभावना है।

    आयोग के आदेश पर बिहार में 243 ईआरओ एवं 2,976 एईआरओ द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।

    मतदाता सूची के प्रारूप सूची में सम्मिलित 7.24 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 0.16 प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए से 10, उस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं होने वाले व्यक्तियों द्वारा शून्य और अपने विधानसभा क्षेत्र के भीतर के मतदाताओं द्वारा 1,21,143 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।

    बिहार का SIR निर्धारित समय पर है। प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों पर निर्णय और पात्रता दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित ईआरओ (निर्वाचक निबंधन अधिकारी) एवं एईआरओ (सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी) द्वारा 25 सितंबर तक पूरा किया जाना है और अंतिम जांच के बाद, अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।