Most Wanted Criminal : बिहार के सात मोस्ट वांटेड अपराधियों पर STF ने घोषित किया इनाम, गिरफ्तारी पर इतनी मिलेगी राशि
एसटीएफ ने बिहार के सात खूंखार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। मगध मुंगेर और कोसी क्षेत्र के डीआइजी की अनुशंसा पर एसटीएफ ने एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में विनय यादव रमेश टुडु उर्फ टेटुआ सोनू यादव उर्फ बिजली यादव और मानिक सिंह जैसे अपराधियों का नाम है। इन सभी की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख पुरस्कार राशि रखी गई है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Most Wanted Criminals बिहार एसटीएफ ने सात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। मगध, मुंगेर और कोसी क्षेत्र के डीआइजी की अनुशंसा पर एसटीएफ ने सूची तैयार की है।
सूची में गया के विनय यादव, बांका के रमेश टुडु उर्फ टेटुआ, मधेपुरा के सोनू यादव उर्फ बिजली यादव, सारण के मुन्ना मियां, सिवान के सद्दाम आलम और पटना के रामप्रवेश महतो एवं मानिक सिंह का नाम शामिल है। इन सभी की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख पुरस्कार राशि रखी गई है।
पुरस्कार राशि की वैधता अवधि दो साल की होगी
पुरस्कार राशि की वैधता अवधि दो साल की होगी। एसटीएफ एडीजी ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधी को गिरफ्तार करेगा उसे इनाम दिया जाएगा।इसके अलावा आम नागरिक भी अगर पुलिस को फरार इनामी अपराधियों की सूचना देते हैं और इस सूचना से गिरफ्तारी में मदद मिलती है, तो उन्हें भी पुरस्कार राशि दी जाएगी।
अटल पथ पर राहगीर को कुचलने में कार चालक सहित दो गिरफ्तार
पटना में अटल पथ पर सोमवार की देर रात रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन राहगीर को कुचलने के मामले में कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक की पहचान भोजपुर के जगदीशपुर निवासी सुमित सिंह और उनके साथ समीर के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दोनों नशे में धुत थे।दीघा थाने की पुलिस दोनों के खिलाफ शराब पीने और लापवाही पूर्वक कार चलाने के मामले में केस दर्ज की है। वहीं यातायात थाने की पुलिस दुर्घटना ग्रस्त कार को जब्त कर ली है। प्रभारी थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।