Mukesh Sahani Father Murder: 'किसी को कोई आइडिया नहीं है...' पिता की हत्या पर मुकेश सहनी के भाई ने दी प्रतिक्रिया
Bihar Politics मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर बिहार में हड़कंप मच गया है। विपक्ष के सारे नेता बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। तेजस्वी यादव से लेकर पप्पू यादव तक ने नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है। इसी क्रम में मुकेश सहनी के भाई ने अपने पिता की मौत पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
डिजिटल डेस्क,दरभंगा/पटना। Mukesh Sahani Father Murder: बिहार के दरभंगा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया है। बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे हैं। हत्या के बाद अब मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी का बयान सामने आया है।
मुकेश सहनी के भाई ने दी प्रतिक्रिया
संतोष सहनी ने कहा कि किसी को कोई आइडिया नहीं है, मेरी तो रात 8 बजे पिता से बात हुई थी। अब सब यही बोल रहे हैं कि वो रात को सो गए थे और सुबह जब लोग आए तो दरवाजा खोला नहीं। काफी टाइम गेट खटखटाने के बाद पीछे के दरवाजे से अंदर गए तब पता चला की यह हादसा हुआ है। हमें भी इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।
संतोष सहनी ने किसी से दुश्मनी की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरे गांव व जिले में किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। पुलिस प्रशासन को इसमें निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
मुकेश सहनी के परिवार में कौन-कौन है?
वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सभी शादी शुदा हैं और मुंबई में ही रहते हैं। बड़े पुत्र मुकेश सहनी हैं। जबकि छोटा संतोष सहनी हैं। मुकेश सहनी का पुराना घर बिरौल नगर पंचायत के वार्ड सात के खेवा में है। जबकि घटनास्थल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात में है, यहां मुकेश सहनी का नया मकान करीब चार साल से निर्माणाधीन है। इसकी दूरी पुराने मकान से करीब 15 मीटर है। दोनों के बीच में रोड का फासला है।
ये भी पढ़ें
Mukesh Sahani Father Murder: पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तीन बड़े नेताओं से की फोन पर बात
Tejashwi Yadav: जीतन सहनी की हत्या पर आगबबूला हुए तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को जमकर सुनाई खरी-खोटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।