Photos: 'तुम अपने नाम की तरह...', मुकेश सहनी ने बेटी के साथ मनाया जन्मदिन, कई तस्वीरें आईं सामने
Bihar News बिहार में उपचुनाव के समाप्त होने के बाद मुकेश सहनी अपनी बेटी मुस्कान का जन्मदिन मनाते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने बेटी के लिए भावुक संदेश भी लिखा। मुकेश सहनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्यारी बेटी मुस्कान जन्मदिवस के विशेष अवसर पर तुम्हें शुभकामनाएं व ढेर सारा आशीर्वाद। तुम अपने नाम की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहना।
जागरण संवाददाता, पटना। Mukesh Sahani Daughter Birthday: बिहार में उपचुनाव के समाप्त होने के बाद मुकेश सहनी अपनी बेटी मुस्कान का जन्मदिन मनाते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने बेटी के लिए भावुक संदेश भी लिखा।
मुकेश सहनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्यारी बेटी मुस्कान, जन्मदिवस के विशेष अवसर पर तुम्हें शुभकामनाएं व ढेर सारा आशीर्वाद। तुम अपने नाम की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहना। तुम्हारे जीवन की हर राह खुशियां और सफलताओं से भरी हो तथा ईश्वर की कृपा सदैव तुम पर बनी रहे।
मुकेश सहनी के परिवार में कौन-कौन?
मुकेश सहनी के परिवार मं उनके भाई संतोष सहनी, दोनों बेटे बाहर रहते हैं। मुकेश सहनी की मां का निधन 8 साल पहले ही हो गया है, वहीं हाल में ही पिता की हत्या कर दी गई थी। मुकेश सहनी की एक बहन भी रिकूं सहनी है, जिनकी शादी पहले ही हो गई थी। वहीं मुकेश सहनी की एक बेटी मुस्कान भी हैं।
कौन है मुकेश सहनी?
बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल सहनी की पार्टी का गठबंधन आईएनडीआईए गठबंधन के साथ है।
मुकेश सहनी अपने परिवार के साथमुकेश सहनी का परिवार कामाख्या का दर्शन करते हुए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कौन है मुकेश सहनी?
बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल सहनी की पार्टी का गठबंधन आईएनडीआईए गठबंधन के साथ है। बता दें कि इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 शुरू की थी। चंपारण को महात्मा गांधी की कर्मस्थली कहा जाता है। सहनी के ये यात्रा 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' के नारे के साथ शुरू हुई थी। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके समाने झुकती है। यह हमारी ताकत है।