Move to Jagran APP

Mukesh Sahani: 'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!

वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सहनी के लोकसभा चुनाव न लड़ने की पुष्टि की और कहा कि उनका फोकस बिहार में विधानसभा चुनाव है। 2025 में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो उस सरकार में वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि सहनी की पार्टी को पूर्वी चंपारण गोपालगंज और झंझारपुर सीटें दी गई हैं।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:05 PM (IST)
Hero Image
'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की राजनीति में निषाद आरक्षण के झंडे को लेकर आगे-आगे चलने वाले विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी नजर 2025 के विधानसभा चुनाव पर है और वे विधानसभा चुनाव जीत कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना चाहते हैं।

लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के पूर्व तक सहनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता नजर आ रही थी, लेकिन महागठबंधन में सबसे बड़े सहयोगी दल राजद ने सीट बंटवारा करने के बाद मुकेश सहनी की पार्टी से समझौता किया और उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से लोकसभा की तीन सीटें देने का एलान भी कर दिया।

अटकलों पर लगाया विराम

सहनी की पार्टी को पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और झंझारपुर सीटें दी गई हैं। वीआइपी को सीटें मिलने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुकेश सहनी स्वयं गोपालगंज या फिर झंझारपुर से उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन सहनी ने ऐसी तमाम अटकलों और कयास पर विराम लगा दिया है।

नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

उन्होंने साफ कर दिया है कि वे स्वयं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। तीनों सीट पर उनकी पार्टी उम्मीदवारों को सिंबल देकर मैदान में उतारेगी। सहनी भले ही स्वयं चुनाव मैदान में न उतरे, लेकिन महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में उन्होंने धुआंधार चुनावी प्रसार जरूर शुरू कर दिया है।

तेजस्वी-सहनी की डील फाइनल

वे गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल राजद के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर लगातार चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं। वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सहनी के लोकसभा चुनाव न लड़ने की पुष्टि की और कहा कि उनका फोकस बिहार में विधानसभा चुनाव है। 2025 में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो उस सरकार में वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: आखिर पप्पू ने वही किया जो चाहते थे, लालू यादव को दे दी डबल टेंशन!

ये भी पढ़ें- 'लालू और नीतीश के इर्द-गिर्द...', चुनाव से पहले Prashant Kishor का बड़ा बयान; इलेक्शन लड़ने पर दिया जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।