Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'अगर उनका सीना 56 इंच का है तो...', मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को दिया ओपेन चैलेंज

Lok Sabha Elections 2024 वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों तेजस्वी यादव के साथ बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं। चुनावी जनसभाओं में मुकेश सहनी पीएम मोदी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने पीएम मोदी को खुला चैलेंज दे दिया।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 19 May 2024 08:39 PM (IST)Updated: Sun, 19 May 2024 08:39 PM (IST)
दी पीएम को चुनौती, 2014 में जो कहा था उसे दोहरा कर बताएं ु

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल झूठ बोलते हैं। मुकेश सहनी ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि वे (पीएम मोदी) कहते हैं कि उनका सीना 56 इंच है। अगर ऐसा है तो वे केवल 2014 में दिए गए अपने भाषण को मंच से दोबारा बोलकर दिखाएं।

पूर्व मंत्री सहनी रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी एवं वैशाली में चुनावी सभाओं को को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम और भाजपा पर जमकर हमला बोला।

भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करती है: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि ये लोग (भाजपा नेता) सिर्फ समाज को तोड़ने का काम करते हैं। ये लोग रोजगार या महंगाई पर नहीं, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बातें करते हैं।

सहनी ने आगे कहा कि यूपी के सीएम हों या असम के सीएम, वे भी यहां आते हैं तो, लड़ने-लड़ाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता धर्म की राजनीति करता हों, उसे हटाने की जरूरत है। ये इसी नाम पर समाज को तोड़ते हैं, इन्हें जवाब देने की जरूरत है।

गरीबों-वंचितों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती ये सरकार   

उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है, जिसने हमें अधिकार दिया है। महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती है कि गरीब और वंचित आगे बढ़े और सम्मान के साथ जिंदगी जिए।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'मोदी जी के 200 फायर ब्रांड नेताओं से अकेला लड़ रहा बिहार का ये बेटा', गोपालगंज में गरजे तेजस्वी

'पहले बेटों को मंत्री बनाया अब...' Nitish Kumar ने Lalu Yadav पर फिर किया कटाक्ष; रोहिणी-मीसा के लिए कह दी ऐसी बात

Bihar Politics: बिहार की इस हॉट सीट पर कौन करेगा खेला? 2019 में 1 फीसद से भी कम वोटों से जीता था JDU प्रत्याशी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.