Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

Bihar Political News in Hindi बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुकेश सहनी अगर सच में सन ऑफ मल्लाह होते तो वे सनातन विरोधियों के कुनबे में कभी शामिल नहीं होते। मिश्र ने कहा कि मुकेश सहनी को अब सन ऑफ मल्लाह नहीं बल्कि घोर अवसरवादी कहा जाना चाहिए।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 06 Apr 2024 09:19 PM (IST)
Hero Image
VIP प्रमुख मुकेश सहनी पर भाजपा ने कसा ऐसा तंज।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 । बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि मुकेश सहनी सही मायने में 'सन ऑफ मल्लाह' होते , तो सनातन विरोधियों के कुनबे में कभी शामिल नहीं होते।

मिश्र ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि मुकेश सहनी को अब 'सन ऑफ मल्लाह' नहीं, बल्कि घोर अवसरवादी कहा जाना चाहिए, लेकिन ये ऐसे अवसरवादी साबित होंगे, जो अवसर पाकर अपना ही घर फूंक डालेंगे।

अवसरवादियों के सोहबत में जाकर मुकेश सहनी पहले ही बहुत कुछ गंवा चुके हैं, इस बार भी उनकी लुटिया डुबने वाली है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से तीन सीट पर चुनाव लड़ी और सभी तीन सीट पर करारी हार मिली।

मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा: हरि सहनी

बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जाति -पाती की राजनीति झेलते-झेलते ऊब चुकी है।

सहनी ने भाजपा मीडिया सेंटर में वीआइपी प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुकेश सहनी को समाज के लिए कुछ करने का समय मिला था, तब तो उन्होंने कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे। इनके पास मछुआ समाज को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा तो मछुआ समाज के उत्थान के लिए चिंतन करती है।

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी समाज के नाम पर सहयोग लेते हैं लेकिन, व्यक्तिगत भावना से जीते हैं, इस कारण उनके कहीं जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं। बिहार में मछुआ आयोग का गठन किया तो मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज के विकास के कई काम किए गए। आज पूरा समाज एनडीए और मोदी के साथ है।

यह भी पढ़ें: 'Lalu Yadav की प्राथमिकता बेटे-बेटियों और रिश्तेदार', RJD सुप्रीमो पर अब इस कद्दावर नेता ने कसे तीखे तंज

Bihar Politics : भाजपा की शिकायत पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, अशोक चौधरी की बेटी शांभवी पर उठा दिया ऐसा सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।