Move to Jagran APP

Mukesh Sahani: 'मछली हम लोग खाते हैं और कांटा...', VIP चीफ मुकेश सहनी का PM मोदी पर निशाना

मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं। धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाते हैं। जबकि एक सरकार का काम लड़ाई खत्म करवाना है। मछली खाने को लेकर उपजे विवाद पर भी मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा मछली हम लोग खाते हैं और कांटा पीएम मोदी के गले में अटक जाता है।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
'मछली हम लोग खाते हैं और कांटा...', मुकेश सहनी का PM मोदी पर निशाना
राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह दिन में पांच कपड़ा बदलते है वैसे ही जाति और धर्म के लोगों को देखने के लिए चश्मा बदलते हैं।

उन्होंने कहा कि हर जाति के लिए उनके पास अलग ही चश्मा है। मछली हम लोग खाते हैं और कांटा उनके गले में अटक जाता है।

'प्रधानमंत्री देश में नफरत की राजनीति कर रहे'

मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं। धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाते हैं। जबकि एक सरकार का काम लड़ाई खत्म करवाना है।

उन्होंने कहा विकास की बजाय मोदी जी को 10 साल बाद भी मंदिर और मस्जिद के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है।

'मोदी को अपना एक भी वादा याद नहीं'

पीएम पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगात हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दस वर्ष पहले किया अपना एक भी वादा याद नहीं। उन्होंने अपील की कि हम दो गलतियां कर चुके हैं। तीसरी बार गलती से बचे और महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'दिमांग ठंडा रखने के लिए...', क्या चिराग पासवान की ये सलाह मानेंगे Tejashwi Yadav?

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार के सामने ये कैसा 'धर्मसंकट', एक तरफ शांभवी चौधरी तो दूसरी तरफ...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।