Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 55.29% हुआ मतदान; यहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Bihar Nagar Nikay Chunav मतदान में कुल 4625 इवीएम का उपयोग किया गया। मतदान के दौरान 11 बैलेट यूनिट और सात कंट्रोल यूनिट बदलना पड़ा। चुनाव में कुल 4431प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। स्वच्छ व पारदर्शी मतदान के लिए सभी बूथों से वेबकास्टिंग कराई गई।

By Raman ShuklaEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 09 Jun 2023 10:36 PM (IST)
Hero Image
Bihar: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य की 60 नगर निकायों में चुनाव और उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कुल 55.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में एक बार फिर पुरुषों के 54.08 की तुलना में महिलाओं ने 56.64 प्रतिशत मतदान किया।

अररिया में सबसे ज्यादा मतदान

सर्वाधिक 82.02 प्रतिशत मतदान अररिया जिले में हुआ, जबकि सबसे कम 44.29 प्रतिशत मतदान पटना जिले में हुआ। मतदान के दौरान रोहतास जिले के नगरपरिषद विक्रमगंज के वार्ड संख्या छह के बूथ नंबर 6(2) (प्राथमिक विद्यालय, धनरई (हिंदी) पूर्वी भाग) पर उप मुख्य पार्षद के क्रमांक 13 और 14 का बटन बंद रहने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया। वहां पर पुनर्मतदान 10 जून (शनिवार) को कराया जाएगा। सभी नगर निकायों की मतगणना रविवार को होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि मतदान में कुल 4625 इवीएम का उपयोग किया गया। मतदान के दौरान 11 बैलेट यूनिट और सात कंट्रोल यूनिट बदलना पड़ा। चुनाव में कुल 4431प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। स्वच्छ व पारदर्शी मतदान के लिए सभी बूथों से वेबकास्टिंग कराई गई। साथ ही मतदाताओं का फेशियल रिकोगनिशन सिस्टम से पहचान सुनिश्चित की गई। मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए 3321 पुलिस पदाधिकारी और 12187 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए अबतक 250 गैर लाइसेंसी हथियार, 769 कारतूस, 560 अवैध वस्तुएं और 193 गैर लाइसेंसी हथियार की फैक्ट्री को सीज किया गया। इस दौरान 29 लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस निरस्त किया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बात पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा पांच लाख 70 हजार 602 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। 6080 अवैध शराब तैयार करने वाली भट्ठियों को जब्त किया गया।

जिलों द्वारा स्थापित किए गए चेकपोस्ट द्वारा वाहनों की जांच में तीन करोड़ छह लाख 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। चुनाव में कुल 78375 भेद्य टोलों की पहचान की गई और 148 लोगों को चिह्नित किया गया। मतदान को लेकर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में कुल आठ शिकायत प्राप्त हुई जिसका निष्पादन कर दिया गया।

जिलेवार मतदान का प्रतिशत

अररिया (82), औरंगाबाद (49.43), बांका (64.81), भागलपुर (55.77), भोजपुर (65.52), बक्सर (58.59), दरभंगा (50.98), गया (40.97), गोपालगंज (58.04), जमुई (65.2), खगड़िया (57.19), किशनगंज (72.42), लखीसराय (60.71), मधुबनी (44.71), मुंगेर (59.89)

मुजफ्फरपुर (72), नालंदा (58.53), नवादा (55.9), पश्चिम चंपारण (50.26), पटना (44.29), पूर्णिया (74.08), पूर्वी चंपारण (67.73), रोहतास (57.16), सहरसा (52.77), समस्तीपुर (48.67), सारण (53.02), शिवहर (62.2), सीतामढ़ी (60.95), सीवान (59.2), सुपौल (56.58) और वैशाली (62.44) में मतदात हुआ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें