दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की हत्या ने दिलाई राजदेव रंजन हत्याकांड की याद, सरेआम मार दी गई थी गोली
बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार को पत्रकार विमल कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना ने साल 2016 में हुई पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की याद दिला दी है। राजदेव की 13 मई 2016 को सिवान रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित आठ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 18 Aug 2023 03:22 PM (IST)
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार को दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। सीने पर गोली लगने से विमल की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले विमल के छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू को भी अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था।इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पत्रकार विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। इस वक्त हत्या का यही एंगल देखा जा रहा है।
पत्रकार राजदेव रंजन की आई याद
बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने विमल की हत्या के लिए दुख जताया है। इस घटना ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की याद दिला दी है।राजदेव की 13 मई, 2016 को सिवान रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित आठ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसमें से एक आरोपी को कोर्ट ने किशोर घोषित कर किशोर न्याय परिषद को सौंप दिया था। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत हो चुकी है। छह अन्य आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।