Move to Jagran APP

Patna University में शुरू हुई NAAC मूल्यांकन की कवायद, तैयार हो रही है शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची

बीएन कालेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर ने बताया कि एसएसआर रिपोर्ट समर्पित करने के बाद मूल्यांकन की तिथि निर्धारित होगी। नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक मानक पर कार्य किया जा रहा है। इसके प्रमुख सात विभिन्न मानक भी निर्धारित किए गए है। इनमें क्लास रूम की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों की मानसिक व शारीरिक शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
Patna University में शुरू हुई NAAC मूल्यांकन की कवायद, तैयार हो रही है शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची
जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों के नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गई है। इसके लिए कॉलेजों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।

इसके बाद नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेजों की ओर से रिपोर्ट तैयार कर आइआइक्यूए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसके बाद एसएसआर रिपोर्ट जमा होगी।

क्यों जरूरी है नैक मूल्याकन

बीएन कालेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर ने बताया कि एसएसआर रिपोर्ट समर्पित करने के बाद मूल्यांकन की तिथि निर्धारित होगी। नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक मानक पर कार्य किया जा रहा है। इसके प्रमुख सात विभिन्न मानक भी निर्धारित किए गए है। इनमें क्लास रूम की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों की मानसिक व शारीरिक शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है।

इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के वैसे कॉलेज जिनकी नैक एक्रिडिएशन की समय सीमा खत्म हो गई है। वे भी वार्षिक रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में जुट गए है। हालांकि वाणिज्य महाविद्यालय ने नैक एक्रिडिएशन के लिए अप्लाई ही नहीं किया है।

कॉलेज इस वर्ष भी डेटा के अभाव में नैक मूल्यांकन के लिए अप्लाइ करने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से कालेज से जुड़े डेटा और रिपोर्ट तैयार करने की शुरूआत कर दी गई है। आइक्यूए रिपोर्ट जमा करने के बाद कालेज को 45 दिनों का समय एसएसआर तैयार करने के लिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar: 'अधिकारी कितने भी ऊंचे पद पर क्यों ना हो...', शिक्षा मंत्री ने दी चेतावनी; शिक्षक भी पढ़ लें ये खबर

ये भी पढ़ें- बिहार में घालमेल! सरकारी खाते से बचत खाते में ट्रांसफर किए 16 करोड़, चलेगी विभागीय कार्यवाही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।