Move to Jagran APP

Nal Jal Yojna: सहरसा और पूर्णिया के लोगों की परेशानी होगी दूर, 419 वार्डों में जल्दी पहुंचेगा नल का जल

Bihar Nal Jal Yojna सहरसा और पूर्णिया के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है जहां नल जल योजना के तहत 419 वार्डों में जल्द पानी की आपूर्ति होने लगेगी। इस योजना से वार्डों के 60 हजार से अधिक घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के चलते इस पर काम नहीं हो पा रहा था।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
बिहार के सहरसा और पूर्णिया के 419 वार्डों में जल्द पहुंचेगा नल-जल का पानी (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: सहरसा और पूर्णिया जिला के 419 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन यथाशीघ्र होगा। योजना के क्रियान्वयन के बाद इन वार्डों के 60 हजार से अधिक घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के अभियंता प्रमुख मो. सादुल्लाह जावेद ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

हाईकोर्ट में मामला लंबित होने से नल जल योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था

जावेद ने बताया कि हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण इन वार्डों में नल जल योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था। अब हाई कोर्ट ने संबंधित वाद का निष्पादन कर दिया है। उसके बाद जलापूर्ति योजना से संबंधित रुकावट समाप्त हो गई है।

60 हजार घरों को जल की आपूर्ति जल्दी सुनिश्चित की जाएगी

अब सहरसा जिला के बनवां, ईटहरी, पथरघट, सोनवर्षा और सौरबाजार प्रखंड तथा पूर्णिया जिला के अमनौर, डगरूआ और रूपौली प्रखंड के 60 हजार घरों तक नल से जल की आपूर्ति यथाशीघ्र सुनिश्चित कर दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं को योजना के अविलंब क्रियान्वयन हेतु निर्देश दे दिया गया है। उन्हें निर्देश है कि ठेकेदार से अनुबंध कर चरणबद्ध तरीके से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें

Bihar School News: बिहार में 35000 छात्रों ने सरकारी स्कूल से कटवाए नाम, शिक्षा विभाग का प्लान कर गया काम

Bihar Teacher News: अगर कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत DEO को फोन मिलाएं शिक्षक, विभाग ने दिया नया ऑर्डर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।