Bihar Vidhan Sabha Chunav को लेकर सरगर्मी तेज, सम्राट चौधरी के सामने Vinod Tawde ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी से सरगर्मी तेज है। बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है। गुरुवार को पटना में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि 2025 के इलेक्शन में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। तावड़े ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा देश की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar BJP Meeting भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विपक्ष विरुद्ध कार्यकर्ताओं को जमकर नसीहत की घुट्टी पिलाई। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में तावड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है, 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं हैं। जनता ने उन्हें नकार दिया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 174 सीटों पर एनडीए ने बढ़त बनाई, जबकि राजद मात्र 34 सीटों पर आगे रहा। यह अगले विधानसभा चुनाव के परिणाम के स्पष्ट संकेत हैं।
'विधानसभा चुनाव में बनेगी NDA की सरकार'
बिहार भाजपा प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस को 44 सीट मिली जबकि 2019 में उसके 52 प्रत्याशी जीत सके और 2024 के चुनाव में 99 सीट मिली है। तीनों चुनावों को इकट्ठा कर लें तब भी 2024 में भाजपा को मिली 240 सीट तक कांग्रेस नहीं पहुंच पाती है।विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय : विजय सिन्हा
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Singh) ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम ने साबित किया है कि देश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही पार्टी के भविष्य हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी।
अभिनंदन प्रस्ताव पास
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM Modi) बनने पर उनके अभिनंदन प्रस्ताव पास किया गया। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अभिनन्दन प्रस्ताव पेश किया, जिसका अनुमोदन पूर्व अध्यक्ष राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, मंत्री रेणु देवी, जनक राम, कृष्णनंदन पासवान ने किया।
ये भी पढ़ें- Samrat Chaudhary: 'मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा लालू परिवार', सम्राट चौधरी के बयान से गरमाई बिहार की सियासतये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कह दी लालू यादव के दिल पर चोट लगने वाली बात, क्या RJD करेगी बर्दाश्त?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।