बिहार के चुनावी अखाड़े में एक से बढ़कर एक धुरंधर, कोई दूसरी जीत की देख रहा राह; किसी की हैट्रिक पर नजर
बिहार के मौजूदा 40 सांसदों में 28 सांसद दो या उससे अधिक बार सांसद चुने जा चुके हैं। सिर्फ 12 सांसद ऐसे हैं जिन्हें पहली बार सांसद बनने का अवसर मिला। वहीं 16 सांसदों को राजनीति विरासत में मिली है। एनडीए में हैट्रिक लगाने वाले बुजुर्ग सांसदों की सूची लंबी है। वहीं इस बार मैदान में कई ऐसे धुरंधर उम्मीदवार भी हैं जो हैट्रिक लगाने की चौखट पर खड़े हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 । बिहार के मौजूदा 40 सांसदों में 28 दूसरी बार या उससे अधिक बार सांसद चुने जा चुके हैं। सिर्फ 12 सांसद ही ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार सांसद बनने का अवसर मिला। वहीं, 16 सांसदों को राजनीति विरासत में मिली है। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में हैट्रिक लगाने वाले बुजुर्ग सांसदों की सूची लंबी है।
इस सूची में लोजपा की तुलना में भाजपा, जदयू, हम एवं रालोमो में सर्वाधिक बुजुर्ग पहलवान दंगल में उतरे हैं। लोजपा में सिर्फ एक बुजुर्ग वैशाली की सांसद वीणा देवी है। राजग ने सधी हुई रणनीति के तहत एक-एक सीट पर उम्मीदवार को उतारा है।
70 पार के तीन नेता पर भरोसा का समीकरण
गिरिराज सिंह, राधा मोहन, रविशंकर प्रसाद एवं राज कुमार सिंह को फिर से टिकट देकर क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को ही अंतिम आधार माना गया है। रवि शंकर प्रसाद की गिनती मौजूदा समय में चुनिंदा कायस्थ नेता के रूप में होती है।आरा में आरके सिंह ने अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि पार्टी ने उम्र को नजरअंदाज कर इस बार इन पर दांव लगाया है।
एनडीए के बुजुर्ग नेताओं की लंबी है लिस्ट
भाजपा के बुजुर्ग में राम कृपाल यादव, प्रदीप सिंह, सुशील सिंह, डॉ. संजय जायसवाल, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का नाम भी सम्मिलित है।वहीं, जदयू से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, कौशलेंद्र कुमार, गिरिधारी यादव, अजय कुमार मंडल, आलोक कुमार सुमन, दिनेश चंद्र यादव, दुलालचंद्र गोस्वामी, रामप्रीत मंडल एवं देवेश चंद्र ठाकुर हैं।
हम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा हैं। जदयू से मात्र दो युवा चेहरे हैं इसमें वाल्मीकि नगर से सुनील कुमार एवं सिवान से विजयालक्ष्मी देवी का नाम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।