NEET Exam Paper Leak: नीट परीक्षा धांधली में 'बंगला' खोलेगा राज, समस्तीपुर के सिकंदर पर कसा शिकंजा; जांच हुई तेज
Bihar News नीट पेपर लीक मामले में आए दिन रोज कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक बंगला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों के लिए इसी बंगले में कमरे बुक करवाया गया था। इसके लिए किसी वीआइपी नेता के करीबी से पैरवी किए जाने की भी बात सामने आ रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Neet Exam Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थियों को राजधानी के सरकारी निरीक्षण बंगले में ठहराए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। राजनीतिक बयानबाजी के अलावा पुलिस ने भी इस मामले की जांच तेज कर दी है।
सिकंदर कुमार यादवेंदु पर संदेह
पुलिस की अब तक की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि परीक्षा से एक दिन चार मई को निलंबित जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने तीन-चार परीक्षार्थियों के लिए कमरा बुक कराया था। इसके लिए किसी वीआइपी नेता के करीबी से पैरवी किए जाने की भी बात सामने आ रही है।
दूसरी तरफ, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए साल्वर गिरोह के सदस्यों, परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के खातों की जांच भी की जा रही है।
फिर से सिकंदर को रिमांड पर ले सकती है पुलिस
पुलिस इस मामले को लेकर सिकंदर को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।कौन है सिकंदर, कुंडली आई सामने
Bihar News: नीट-यूजी पेपर लीक (NEET Paper Leak Case) मामले में गिरफ्तार आरोपित जल संसाधन विभाग से निलंबित जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव के रहने वाले हैं।साल्वर गैंग से जुड़े सिकंदर ने उत्तर रटकर परीक्षा देने वाले चार गिरफ्तार परीक्षार्थियों को पटना के एक सरकारी निरीक्षण भवन में ठहराया था।
मामले की जांच कर रही ईओयू ने जिले पुलिस से उनके आपराधिक इतिहास की मांग की थी। इसकी सूचना बुधवार को जिले से भेज दी गई। यहां उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।2016 में रोहतास (Rohtas News) में जेई रहते हुए सिकंदर नगर परिषद के अतिरिक्त प्रभार में एलईडी घोटाले (LED Scam) के मुख्य आरोपी रहे हैं। उन पर 2.92 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा था। इस मामले में जेल भी जा चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।