NEET Paper Leak: दिनभर CBI के सवालों से जूझते रहे दोनों आरोपी, जल्द उगल सकते हैं कई बड़े राज
Bihar News नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब सीबीआई की एंट्री से कई बड़े राज खुलने की उम्मीद बढ़ गई है। सीबीआई दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर रही है। पूछताछ का यह सिलसिला अगले 3 जुलाई तक जारी रहेगा। इन आरोपियों से जांच एजेंसी को नीट यूजी पेपर लीक में कई गुप्त जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Neet Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में कोर्ट की अनुमति के बाद रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश से देर रात तक सीबीआइ की पूछताछ जारी रही। दोनों आरोपियों को फिलहाल अलग-अलग सेल में रखकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद दोनों आरोपियों से मिले जवाबों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें आमने-सामने बिठाकर पूर्व में दिए गए उनके जवाब और सवालों को उठाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आरोपियों के लिए कुछ सवालों की सूची जांच टीम ने पहले से तैयार कर रखी थी। पूछताछ का यह सिलसिला अगले तीन जुलाई तक जारी रहेगा। इन आरोपियों से जांच एजेंसी को नीट यूजी पेपर लीक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
सीबीआई के इन सवालों का सामना करना पड़ा: सूत्र
Bihar News: सूत्रों की माने तो पहले दिन की पूछताछ में दोनों आरोपियों चिंटू और मुकेश को अलग-अलग बिठाकर जो सवाल पूछे गए उनमें पेपर कैसे और कहां से मिला?, आप किसके लिए काम करते हैं?, पेपर लीक की योजना किसने बनाई, योजना को पूरा करने में कितना वक्त लगा? उन्हें पेपर लीक मामले में कैसे शामिल किया गया, पैसों का लेन-देन कैसे होना तय हुआ था? और पेपर लीक की राशि में आपके हिस्से में कितनी राशि आई जैसे सवाल पूछे गए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।