NEET Paper Leak: फिजिक्स में 85 तो केमेस्ट्री में आए 5 परसेंटाइल, ये रहा फर्जीवाड़े में शामिल 4 छात्रों का स्कोरकार्ड
नीट-यूजी पेपर लीक केस में अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार चारों परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड में भी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुराग यादव का स्कोरकार्ड है। अनुराग (रोल नंबर 1502041107) को 720 में महज 185 अंक आए। उसे फिजिक्स में 85.82 जबकि केमेस्ट्री में महज 05.04 परसेंटाइल ही आया।
राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड में भी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। पुलिस का मानना है कि परीक्षार्थियों ने जिन विषयों के प्रश्न पत्रों के उत्तर का रट्टा मारा, उनमें उनको अच्छे अंक मिले और जिस विषय को रटने का समय कम मिला, उसमें कम अंक आए हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुराग यादव का स्कोरकार्ड है। अनुराग (रोल नंबर 1502041107) को 720 में महज 185 अंक आए। उसे फिजिक्स में 85.82 जबकि बायोलाजी में 51 परसेंटाइल आए जबकि केमेस्ट्री में महज 05.04 परसेंटाइल ही आया।
आयुष राज का स्कोरकार्ड
इसी तरह, आयुष राज (रोल नंबर 1502270126) को 720 में कुल 300 अंक मिले हैं। इसमें बायोलॉजी में तो उसे 87.80 परसेंटाइल आया मगर फिजिक्स और केमेस्ट्री में क्रमश: 15.52 फीसदी और 15.36 परसेंटाइल ही आया।अभिषेक कुमार और शिवनंदन को मिले अच्छे अंक
गिरफ्तार छात्रों में अभिषेक कुमार (रोल नंबर 1502600112) और शिवनंदन कुमार (रोल नंबर 1502290068) को अच्छे अंक आए हैं।
अभिषेक को कुल 581 अंक आए। इसमें फिजिक्स में 96.40, केमेस्ट्री में 95.99 और बायोलॉजी में 90.92 परसेंटाइल स्कोर रहा।
चौथे परीक्षार्थी शिवनंदन को 720 में कुल 483 अंक आए। उसे फिजिक्स में 89.75, केमेस्ट्री में 86.02 और बायोलाजी में 90.27 परसेंटाइल अंक आए हैं।ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट प्रकरण पर बिहार में सियासी उबाल, JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव अब तक चुप क्यों?
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: कहां से जुड़ा है कनेक्शन, कितने में बिका पेपर? मास्टरमाइंड ने खोल दिए सारे राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।