NEET Paper Leak: नीट मामले से जुड़े वो 4 बयान... जो बढ़ा रहे तेजस्वी की टेंशन, बिहार में आया सियासी भूचाल
नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak) को लेकर बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कुछ ऐसे सबूत पेश किए हैं जिससे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ सकती है। इस बीच हम आपको वो चार बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) को लेकर बिहार में सियासत काफी तेज है। इस बीच, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी इस मामले में नाम आने से सियासी पारा (Bihar Politics) हाई हो गया है। आइए आपको उन चार बयानों के बारे में बताते हैं, जो राजद नेता तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा रहे हैं। इन बयानों ने बिहार की राजनीति में तहलका मचा दिया है।
पहले आरोपी का बयान
नीट पेपर लीक मामले में पहला आरोपी है नीतीश कुमार। आरोपी नीतीश की सबसे पहले सिंकदर से मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में हुई। सिकंदर इस कार्यालय में जूनियर इंजीनियर है। थोड़े से समय में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद सिकंदर यादवेन्दु ने ही नीतीश की मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में कार्यरत अमित आनंद से कराई।
इस तरह तीनों आपस में दोस्त बन गए। इन दोस्तों के बीच बातों का सिलसिला चला तो तीनों ने रुपये लेकर बच्चों को पास कराने की बात की। अमित ने नीतीश को बताया कि बच्चे को पास कराने के बदले 30-32 लाख रुपये लगते हैं।
इसके बाद सिकंदर और अमित आनंद के बीच डील हुई। नीतीश ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर को रटवाया जा रहा था। पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दूसरे आरोपी का बयान
Bihar News इसके बाद आता है दूसरा आरोपी अमित आनंद। अमित आनन्द ने भी अपने बयान में नीट पेपर लीक कहानी अपने हिसाब से बताई है।
अमित ने अपनी सिकंदर से मुलाकात की पूरी कहानी बताते हुए कहा है कि उसे जब जानकारी हुई कि पैसा लेकर नीट परीक्षा को पास कराया जा सकता है, तो खुद सेटर बन गया और सिंकदर के डील फाइनल कर ली।डील हुई कि अमित पेपर सेट करेगा और तय हुए रुपयों पर सिंकदर बच्चों को लेकर आएगा। अमित ने यह भी कहा कि जब काम आगे बढ़ा तो सिकंदर यादवेन्दु द्वारा पूछा गया कि चारों बच्चों को कब बुलाया जाए तो मैंने बताया कि 04 मई 2024 की रात में बुलाइये।
इसके बाद नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया गया। सिकंदर के पकड़े जाने के बाद सारी पोल खुल गई। पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।